सामाजिक कार्यों के लिए अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित होंगे सोनू दुबे.
सोनू ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं अपने हाथों से उन्हें अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करेंगे
- पटना में आयोजित कार्यक्रम.
- सामाजिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा सम्मान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 5 दिसंबर को इंटरनेशनल वॉलिंटियर के अवसर पर बक्सर के लाल युवा नेता शिव बंधु उर्फ सोनू दूबे को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. सोनू ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं अपने हाथों से उन्हें अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित करेंगे.
सोनू दुबे, पिता-राधेश्याम दुबे जिले के सिमरी के रहने वाले हैं तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई पटना कॉलेजिएट स्कूल तथा सिमरी क्षेत्र प्लस टू कॉलेज से पूरी की है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लगातार 5 वर्षों तक उन्होंने छात्रों की सेवाओं के अतिरिक्त समाज सेवा के कई काम किए हैं.
Post a Comment