Header Ads

स्कूटी की डिक्की में शराब लेकर आ रही महिला तस्कर गिरफ़्तार ..

वाहनों के जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही स्कूटी सवार महिला को निगाहें चुराने का प्रयास करते देख उन्हें संदेह हुआ. महिला को स्कूटी से उतारकर जब सीट और डिक्की की तलाशी ली गई तो सबकी आंखें हैरत में डूब गई

- पहली बार पकड़ी गयी है महिला तस्कर.

- उत्पाद विभाग द्वारा की गयी है कार्रवाई.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अब तक महिलाओं को शराब बेचते तो कई दफा पकड़ा जा चुका है, पर शराब की तस्करी करते पहली दफा किसी महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह कारनामा कर दिखाया है उत्पाद विभाग ने. जिसने चेकपोस्ट पर चल रहे वाहन जांच के दौरान स्कूटी पर भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सुदेश्वरलाल ने बताया कि वाहनों के जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही स्कूटी सवार महिला को निगाहें चुराने का प्रयास करते देख उन्हें संदेह हुआ. महिला को स्कूटी से उतारकर जब सीट और डिक्की की तलाशी ली गई तो सबकी आंखें हैरत में डूब गई. महिला की स्कूटी से 48 पीस अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में महिला की पहचान औद्योगिक थानाक्षेत्र के कोठिया निवासी पूनम देवी पिता वकील सिंह के रूप में की गई. गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया.











No comments