वीडियो: डीएवी स्कूल की मनमानी के खिलाफ फूटा अभिभावकों का गुस्सा ..
अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ जहां विद्यालय में शिक्षा का स्तर बेहद गिरा हुआ है वहीं मनमानी फीस वसूली की जा रही है. उनका कहना है कि एक ही कक्षा में 45 से 60 बच्चे एक साथ पढ़ाए जाते हैं, जो कि मानक के बिल्कुल अनुरूप नहीं है
- विद्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी.
- प्रिंसिपल पर लगाया मनमानी करने का आरोप.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा तय से अधिक फीस वसूलने को लेकर अभिभावकों ने मंगलवार को मोर्चा खोल दिया तथा विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ जहां विद्यालय में शिक्षा का स्तर बेहद गिरा हुआ है वहीं मनमानी फीस वसूली की जा रही है. उनका कहना है कि एक ही कक्षा में 45 से 60 बच्चे एक साथ पढ़ाए जाते हैं, जो कि मानक के बिल्कुल अनुरूप नहीं है. यही नहीं अब तो विद्यालय प्रबंधन पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर गया है. जहां सभी डीएवी स्कूलों में री एडमिशन के साथ 65 सौ रुपये लग रहे हैं वहीं बक्सर में प्रिंसिपल द्वारा 12 हज़ार रुपये की वसूली की जा रही है.
अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में तमाम अनियमितताएं भी हैं जिनका विरोध करने पर प्रिंसिपल द्वारा नाम काटने की धमकी दी जाती है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. अभिभावक विद्यालय के गेट पर खड़े होकर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर युवा नेता प्रभाकर ओझा एवं गिट्टू तिवारी भी अभिभावकों के समर्थन में पहुंच गए हैं.
देखिये वीडियो:
Post a Comment