पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा मैट्रिक परीक्षा परिणाम ..
राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे कहते हैं, इस बार बच्चों का मैट्रिक का परीक्षा परिणाम बेहद संतोषजनक रहा है. लगातार सख्ती के बीच इस बार बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल की है.
- जिले से 70 फीसद बच्चों ने प्राप्त की सफलता.
- अबकी बार परीक्षा परिणाम पर छात्रों का रहा दबदबा.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पिछले साल की तुलना में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम इस बार बेहद सुखद रहा. इस बार जिले के 70.05 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की है. इसमें 4631 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है तो 9381 बच्चों को द्वितीय श्रेणी और 10 हजार 254 परीक्षार्थियों को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई है. खास बात यह रही की पिछले तीन सालों में पास होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत लगभग दोगुना हो गया. वर्ष 2017 के मैट्रिक परीक्षा केवल 36 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे.
जाहिर हो, जिले के 35 हजार 473 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा के लिए एनरोल्ड हुए थे. हालांकि, कुल 35 हजार 82 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी थी. सबसे सुखद स्थिति यह कि इनमें अधिकतर बच्चों ने परीक्षा पास कर ली है. आंकड़ों पर गौर करें तो 4631 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. इनमें छात्रों की संख्या जहां 2667 है. वहीं, छात्रओं की संख्या 1964 है. इसी तरह द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या 5 हजार 43 है तो 4 हजार 338 छात्रओं ने भी द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है. इस तरह कुल 9 हजार 381 परीक्षार्थियों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है. हर बार की तरह इस बार भी तृतीय श्रेणी से पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे अधिक है. इस श्रेणी से पास करने वाले कुल 10 हजार 254 परीक्षार्थियों में 5 हजार 155 छात्र तथा 5 हजार 99 छात्रएं शामिल हैं. बिना डिवीजन के केवल पास मार्क्स लाने वाले परीक्षार्थियों की संख्या महज 309 है, जिसमें 115 छात्र तथा 194 छात्रएं शामिल हैं. यहां कुल पास परीक्षार्थियों की संख्या यहां 24 हजार 575 है, जिसमें छात्रों की संख्या 12 हजार 980 तथा छात्रओं की संख्या 11 हजार 595 है. इस तरह यहां कुल 75.02 प्रतिशत छात्र तथा 65.22 फीसद छात्रओं ने परीक्षा पास की है. इस दौरान 388 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरिहाजिर रहे. जिसमें छात्रों की संख्या 204 तथा छात्रओं की संख्या 184 रही. जबकि, कुल दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया था. कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं कि इस बार का मैट्रिक का परिणाम परीक्षार्थियों को खुशी देने वाला रहा. राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे कहते हैं, इस बार बच्चों का मैट्रिक का परीक्षा परिणाम बेहद संतोषजनक रहा है. लगातार सख्ती के बीच इस बार बच्चों ने बेहतर परिणाम हासिल की है.
मैट्रिक मरीक्षा में नावानगर प्रखंड के कड़सर गांव निवासी खेत मजदूर विश्वनाथ चौधरी के पुत्र रितेश कुमार ने जिला टॉप किया है. रितेश कुमार ने आठवीं तक की पढ़ाई गांव के मध्य विद्यालय से पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए सोनवर्षा हाई स्कूल में नामांकन कराया था. जहां से मैट्रिक का परीक्षा परिणाम में रितेश को जिले टॉप फाइव में पहला स्थान मिला. रितेश पांच सौ अंकों में 459 अंक हासिल कर जिले का टॉपर्स बन गया है. जब रितेश से बात की गई तो उसे अपनी सफलता के बारे में जानकारी भी नहीं थी. उसने बताया कि पिता विश्वनाथ चौधरी मजदूर हैं तथा माता गृहणी है. पिता के मजदूरी के पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल कर मुझे कुछ कर गुजरने की चाहत है. रितेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया. रितेश ने बताया कि मेरे माता-पिता ने काफी संघर्ष किया है. मेरी यहीं इच्छा है कि अब उनका आगे जीवन सुखमय गुजरे. बिहार बोर्ड ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया है. जिसमें जिले के कुल पांच टॉपरों में तीन बालक व दो बालिकाओं के नाम शामिल हैं. टॉपर छात्र देने वालों में सोनबरसा हाई स्कूल ने बाजी मारी है. यहां के छात्र रितेश कुमार ने (पिता विश्वनाथ चौधरी) जहां सर्वाधिक 459 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. वहीं, एक अंक कम अर्जित कर यानि 458 अंक प्राप्त कर बक्सर हाई स्कूल के कृष्णानंद सिंह (पिता संतोष कुमार सिंह) ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि, पुलियां हाई स्कूल के विद्यार्थी राहुल कुमार सिंह (पिता छट्ठू प्रसाद सिंह) ने 456 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. चौथे व पांचवे स्थान पर दो बालिकाओं ने भी जगह बनाई है. जिसमें महदह जीपी हाई स्कूल की छात्र कविता कुमारी (पिता गौतम कुशवाहा) ने 452 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही है. वहीं, नया भोजपुर स्थित एपी शर्मा भोजपुर हाई स्कूल की नंदनी कुमारी (पिता जितेंद्र सिंह) ने 451 अंक हासिल कर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. इधर, नब्बे प्रतिशत अंक हासिल करने वालों में मुरार हाई स्कूल के छात्र अभिजीत कुमार शामिल है. जिन्होंने 450 अंक हासिल किया है. दुसरी ओर बढ़िया रिजल्ट देने वालों में गगौरा सुमेश्वर हाई स्कूल के ओम प्रकाश राज (पिता स्व. शिवकुमार पासवान) का नाम भी शामिल है. जिसने कुल 435 अंक हासिल किया है.चौसा के रहने वाले अभिनव ने मैट्रिक परीक्षा मे राज्य भर में टॉप टेन सूची में जगह बनाई तथा राज्य में 477 अंक के साथ सातवाँ रैंक हासिल किया.
Post a Comment