Header Ads

पूर्व वार्ड पार्षद की पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप ..

यही नहीं, धीरज कुमार की मां और वर्तमान वार्ड पार्षद कमला देवी द्वारा भी दहेज में नकदी और समान नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई. उसी समय दबाव बनाकर विवाहिता से कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिया गया

- डुमरांव थाने में दिया गया है आवेदन.

- पूर्व पार्षद ने कहा, पत्नी ने मचाया है घर में उपद्रव.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर स्थित वार्ड नंबर-23 के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनकी पत्नी रविवार को थाने में न्याय की गुहार लगाई है. हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. लेकिन बुलाने के बाद भी धीरज थाना नहीं पहुंचे तो विवाहिता के पिता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. 

थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक मडुआडीह थाना भेलूपुर वाराणसी (उत्तर प्रदेश) निवासी ओम प्रकाश प्रजापति का आरोप है कि पिछले 21 नवंबर 2017 को अपनी छोटी बेटी की शादी डुमरांव के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार पिता स्व.अशोक कुमार के साथ की थी. शादी के बाद ससुराल आई विवाहिता को अपने पास कुछ महीने तक रखने के बाद दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगे. यही नहीं, धीरज कुमार की मां और वर्तमान वार्ड पार्षद कमला देवी द्वारा भी दहेज में नकदी और समान नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की धमकी दी गई. उसी समय दबाव बनाकर विवाहिता से कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिया गया और बेटी को वाराणसी पहुंचा दिया गया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए रणनीति तय कर रही है. हालांकि, इस मामले में आरोपित धीरज कुमार ने बताया कि इनकी पत्नी घर में आने के साथ ही उपद्रव मचा रखा है. बात-बात पर जान देने और पूरे परिवार को फंसाने की धमकी से तंग आकर कुटुंब न्यायालय में वाद संख्या 311/2018 के तहत तलाक की अर्जी दी गई है. यह मामला न्यायालय में चल रहा है.











No comments