Header Ads

11 मिनट के अंदर गायब हुए दारोगा, 40 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग ..

उन्होंने बताया कि अजय बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं. ऐसे में उनका इस तरह से गायब हो जाना गले नहीं उतर रहा. पवन ने पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भी रोष जताया. उन्होंने कहा कि तकरीबन 40 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अब तक उनके भाई का पता नहीं लगाया जा सका है

- दूसरे दिन भी नहीं मिल सका लापता प्रशिक्षु दारोगा का सुराग

- घर से ड्यूटी जाने के क्रम में हुए गायब खोजबीन में लगी है पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  गुरुवार की सुबह से गायब हुए प्रशिक्षु दारोगा का शुक्रवार की शाम तक कोई पता नहीं चल सका. इस संबंध में दारोगा के छोटे भाई पवन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रतिदिन की तरह अजय ड्यूटी के लिए निकले थे. नगर थाना पहुंचने के पूर्व अंतिम बार उन्होंने रोहतास में रहने वाली अपनी बहन से फोन पर बात की थी. फोन पर बात करते-करते तकरीबन 6:21 पर उन्होंने यह कह कर फोन कट कर दिया कि वह ड्यूटी में पहुंच रहे हैं. लेकिन वह नगर थाने नहीं पहुंचे. उसके बाद 6:32 बजे अजय के मित्र राहुल कुमार ने अजय के नंबर पर कॉल किया तो नंबर बंद आ रहा था. जिसके बाद अजय लापता हो गए हैं. पवन ने बताया कि यह जानकारी उन्हें अजय के कॉल डिटेल के आधार पर मिली है. उन्होंने बताया कि इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि अजय किला मैदान से नगर थाने के बीच तकरीबन 11 मिनट के अंतराल में ही गायब हुए हैं.

पवन ने बताया कि इस घटना के बाद घर में सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि अजय बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हैं. ऐसे में उनका इस तरह से गायब हो जाना गले नहीं उतर रहा. पवन ने पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भी रोष जताया. उन्होंने कहा कि तकरीबन 40 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद अब तक उनके भाई का पता नहीं लगाया जा सका है.









No comments