अदानी फाउंडेशन ने 150 गाँवों के युवाओं को दिलाई तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ..
मौके पर अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.के. मधुप ने प्रतिभागी युवाओं को मानव शरीर पर तंबाकू के सेवन के प्रतिकूल प्रभाव के विषय में जानकारी दी, और युवाओं से तंबाकू नहीं चबाने की अपील की.
- डॉ एस मधुप ने बताएं शरीर पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव
- नशीली दवाओं की लत तथा अपराध के बीच संबंधों को भी किया रेखांकित.
बक्सर टॉप न्यूज़, सल्ही: समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अदानी फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ के सल्ही कौशल विकास केंद्र में भी पूर्ण तंबाकू निषेध दिवस मनाया. जिसमें 150 गांवों के युवाओं ने भाग लिया. मौके पर अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.के. मधुप ने प्रतिभागी युवाओं को मानव शरीर पर तंबाकू के सेवन के प्रतिकूल प्रभाव के विषय में जानकारी दी, और युवाओं से तंबाकू नहीं चबाने की अपील की.
उन्होंने युवाओं से गुटखा न खाने को भी कहा क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अत्याधिक हानिकारक है. अदानी के प्राचार्य ने युवाओं को तंबाकू चबाने के सामाजिक प्रभाव से अवगत कराते हुए उनसे तंबाकू नहीं चलाने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि कैंसर और अन्य बीमारियों का कारण बनता है. मौके पर उन्होंने सक्रिय और निष्क्रिय धूम्रपान के प्रतिकूल प्रभाव को साझा किया तथा नशीली दवाओं की लत तथा अपराध के बीच संबंधों को रेखांकित किया.
जागरूकता सत्र समाप्त होने के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र हुआ जिसके दौरान डॉ एस.के. मधुप ने प्रतिभागी युवाओं के द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब दिए. वोट ऑफ थैंक्स अदानी फाउंडेशन सरगुजा साइट के यूनिट एचआर हेड राजेश रंजन द्वारा दिया गया. इस दौरान सीएसआर के सहायक प्रबंधक, सीएसआर, परसा देव जोशी मालाकार तथा अदानी फाउंडेशन ने एएसडीसी टीम के पीओ महेंद्र जांगड़ा के समर्थन से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया.
Post a Comment