Header Ads

नगर थाने के पास से हुआ था दारोगा का अपहरण, सासाराम से बरामद ..

वह जब ड्यूटी के लिए नगर थाना आ रहे थे, तभी नगर थाने से कुछ ही दूरी पर किला मैदान के समीप से उसका अपहरण कर लिया गया था. हालांकि, दारोगा के अपहरणकर्ताओं का उद्देश्य क्या था इसका खुलासा दारोगा के बक्सर वापस आने के बाद ही हो पाएगा

- पारिवारिक सूत्रों ने की बरामदगी की पुष्टि

- दारोगा ने बताया रुमाल सुंघा कर किया गया था अपहरण


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर से गायब प्रशिक्षु दारोगा को सासाराम चौक से बरामद कर लिया गया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दारोगा का किला मैदान के समीप से कर लिया गया था. दरोगा ने बताया है कि उसका रुमाल सुंघा कर अपहरण कर लिया गया था. किला मैदान के पास जैसे हु वह अचेत होने लगा उसे एक गाड़ी में बैठा लिया गया.

 सासाराम में बरामद दरोगा को बक्सर वापस लाने के लिए परिजन घर से रवाना हो गए हैं. दारोगा के अपहरण की घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में थी. पुलिस लगातार इसके लिए जांच पड़ताल कर रही थी, जिसके लिए प्रशिक्षु दरोगा के साथियों समेत परिजनों से भी पूछताछ की गई. पुलिस अभी एक-एक कड़ी जोड़ कर लापता दरोगा का पता लगाने की कोशिश कर ही रही थी, तभी शनिवार की सुबह दारोगा को सासाराम चौक के पास बरामद कर लिया गया. बरामद दारोगा ने बताया है कि वह जब ड्यूटी के लिए नगर थाना आ रहे थे, तभी नगर थाने से कुछ ही दूरी पर किला मैदान के समीप से उसका अपहरण कर लिया गया था. हालांकि, दारोगा के अपहरणकर्ताओं का उद्देश्य क्या था इसका खुलासा दारोगा के बक्सर वापस आने के बाद ही हो पाएगा.

मामले में एसडीपीओ ने बताया कि दरोगा अपने आप सासाराम थाना पहुँचे हैं, दरोगा को कहीं शादी-विवाह में जाना था, उनको छुट्टी नही मिली थी. इस लिए उन्होंने इस तरह का कदम उठाया. हालांकि,दारोगा के बक्सर आने पूछताछ के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा.








No comments