Header Ads

जनता तथा प्रधानमंत्री का अश्विनी चौबे ने जताया आभार, कहा- विश्वास पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश ..

सार्वजनिक जीवन मे सादगी, ईमानदारी, स्पष्टता और सूचिता के प्रतीक अश्विनी कुमार चौबे के दूसरी बार केंद्र में मंत्री बनने के बार विभिन्न जगहों से से बधाई मिल रही है. फक्कड़ बाबा के रूप में प्रसिद्ध अश्विनी चौबे को भागलपुर, पटना और बक्सर से पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो द्वारा बधाई देने और वहां खुशियां मनाने का क्रम जारी है


- फक्कड़ बाबा के रूप में विख्यात हैं अश्विनी चौबे.

- जदयू, लोजपा तथा एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं का जताया आभार.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शपथ ग्रहण के बाद  जनता को अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा "सबसे पहले मैं भाजपा के संगठन के सभी पदाधिकारियों,  नेताओं व कार्यकर्ताओं,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार के मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों बक्सर की देवतुल्य जनता तथा बिहार एवं भारत माता की 130 करोड़ संतानों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ. यह मेरा नहीं बक्सर और बिहार के महान जनता का सम्मान है. मैं तो सिर्फ इसका एक संवाहक हूं. बक्सर की देव तुल्य जनता ने मुझ पर इस चुनाव में विश्वास कर मुझे हमेशा के लिए अपना ऋणी बना लिया है इस बात को ध्यान में रखकर मैं सदैव बक्सर और बिहार के हितों का ध्यान रखूंगा. इस चुनाव में भाजपा तथा इसके सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने असाधारण मेहनत कर एनडीए को इतनी बड़ी विजय दिलाई है. बिहार में भाजपा के साथ विशेषकर जदयू और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने खून-पसीना एक करके ये सफलता दिलाने में लगे रहे. मुझे खुशी है कि जितना विश्वास मुझ पर बक्सर की जनता ने किया है उतना ही विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. मैं आप दोनों के विश्वास पर खरा उतरुं, ईश्वर इसकी शक्ति मुझे दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास" का जो  नारा दिया है, उसको धरातल पर उतारने के लिए मेरे साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य पूरी तत्परता से लगेंगे और समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रयत्नशील रहेंगे".

सार्वजनिक जीवन मे सादगी, ईमानदारी, स्पष्टता और सूचिता के प्रतीक अश्विनी कुमार चौबे के दूसरी बार केंद्र में मंत्री बनने के बार विभिन्न जगहों से से बधाई मिल रही है. फक्कड़ बाबा के रूप में प्रसिद्ध अश्विनी चौबे को भागलपुर, पटना और बक्सर से पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगो द्वारा बधाई देने और वहां खुशियां मनाने का क्रम जारी है.










No comments