Header Ads

शांति से मिलती है समृद्धि - स्वामी हरिनारायण गिरी ..

स्वामी हरिनारायण गिरि महाराज के नेतृत्व में विश्व शांति एवं इलाके के लोगों की सुख-समृद्धि और आपसी भाईचारे की मंगल कामना के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस इस पांचवें महायज्ञ के दौरान बुधवार को भी वेदी पूजा, हवन और अन्य विधि विधान पूरे धार्मिक तौर तरीके के साथ की गई.

- सरेंजा में आयोजित है पांचवा विष्णु महायज्ञ
- दिन में रासलीला तथा रात्रि में रामलीला का हो रहा आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर-कोचस मार्ग पर स्थित प्रखण्ड के सरेंजा गांव में विगत 24 मई से कलश जलभरी के बाद से आरम्भ हुए छठवें दिन श्री विष्णु महायज्ञ में आस्था का मेला लगा हुआ है. इस यज्ञ में आकर यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना करने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को भी प्रखण्ड के विभिन्न भागों के अलावा राजपुर और इटाढ़ी प्रखण्ड के कई गांवों से इस महायज्ञ में आकर यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने के लिए महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का रेला सुबह से शाम तक लगा रहा.

स्वामी हरिनारायण गिरि महाराज के नेतृत्व में विश्व शांति एवं इलाके के लोगों की सुख-समृद्धि और आपसी भाईचारे की मंगल कामना के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस इस पांचवें महायज्ञ के दौरान बुधवार को भी वेदी पूजा, हवन और अन्य विधि विधान पूरे धार्मिक तौर तरीके के साथ की गई.

शांति से ही होता है समृद्धि का होता है आगमन: 

इस अवसर पर आयोजित सत्संग में अपने विचार वाणी व्यक्त करते हुए स्वामी हरिनारायण गिरि जी महाराज ने कहा कि शांति से ही समृद्धि का आगमन होता है. जहां शांति नहीं, वहां सुख-समृद्धि आने की कल्पना नहीं की जा सकती है. स्वामी जी ने कथा के दौरान कहा कि भागवत कथा का श्रवण हर किसी को अपने जीवन में अवश्य करना चाहिये. कथा का श्रवण करने से जीवन में अच्छाई आने का मार्ग प्रशस्त होता है. इससे केवल परिवार व समाज ही नहीं, बल्कि जीवन भी सुंदर होता है.


रासलीला का लोग ले रहे आनन्द:

वर्ष 2008 से आयोजित किए जा रहे इस पांचवें श्री विष्णु महायज्ञ में मथुरा और वृंदावन की नाट्य मण्डली के कलाकारों के द्वारा प्रतिदिन रात में भव्य और आकर्षक रामसीला का भी आयोजन किया जा रहा है. छठे दिन परशुराम संवाद का आयोजन किया गया. इसका आनन्द सरेंजा, कुसरुपा, जदपुरवा, कोचाढ़ी, सौंवाबांध और भलुआ सहित आसपास के कई गांव से आकर पुरुष, महिला और बच्चे ले रहे है. वहीं इस अवसर पर यहां लगे विशाल मेले का भी लोगों द्वारा खूब जमकर आनन्द लिया जा रहा है.










No comments