भोजपुरी को स्वच्छ बनाने की मुहीम में शामिल हुए खेसारी लाल यादव, नंद कुमार तिवारी ने कहा - संस्कारों की खान हैं खेसारी ..
खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा कि पहले उन्होंने जिस तरह के गाने गाए हैं, उन्हें अपना बचपना मानते हैं तथा भोजपुरी भाषी जनता से यह आग्रह करते हैं कि वह उन्हें अपना बच्चा समझ कर माफ कर दे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वह स्वयं इस तरह की फिल्मों तथा गीतों का चयन करते हैं, जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा तथा सुन सके.
- मुंबई से 40 किलोमीटर दूर खेसारी लाल यादव से मिलने पहुंचे नंद कुमार तिवारी.
- शूटिंग छोड़कर मिले खेसारी दिया वचन, नहीं गाएंगे अश्लीलता युक्त गाने.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव से मिलने के लिए भोजपुरी महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा भोजपुरी भाषा को अश्लीलता मुक्त बनाने को लेकर लगातार पहन कर रहे समाजसेवी नंद कुमार तिवारी सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम से निकलकर सीधा मुंबई पहुंचे जहां से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर खेसारी लाल के शूटिंग स्थल पर पहुंच कर उन्होंने उनसे मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने खेसारी लाल यादव से सीधा सवाल करते हुए कहा कि भोजपुरी में अश्लीलता के लिए वह हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी की गरिमा को बचाने के लिए वह किस प्रकार का योगदान करेंगे. इस सवाल के जवाब देने से पूर्व दौरान खेसारी लाल यादव ने नंद कुमार तिवारी को चरण स्पर्श प्रणाम किया तथा उन्होंने श्री तिवारी तथा भोजपुरी भाषी लोगों से यह यह वादा किया कि वह कभी भोजपुरी में अश्लीलता घोलने वाले गीतों को नहीं गाएंगे. उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वह भोजपुरी की अश्लीलता मिटाने के लिए अश्लील भोजपुरी गाने तथा फिल्मों का बहिष्कार करें, जिससे भोजपुरी को उसका खोया हुआ गौरव वापस मिल पाएगा.
बोले खेसारी, बचपने में गाये द्विअर्थी गाने:
खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा कि पहले उन्होंने जिस तरह के गाने गाए हैं, उन्हें अपना बचपना मानते हैं तथा भोजपुरी भाषी जनता से यह आग्रह करते हैं कि वह उन्हें अपना बच्चा समझ कर माफ कर दे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वह स्वयं इस तरह की फिल्मों तथा गीतों का चयन करते हैं, जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा तथा सुन सके.
खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी सेंसर बोर्ड बनाने की रखी मांग:
बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि सरकार को चाहिए कि भोजपुरी गानों तथा भोजपुरी सिनेमा के लिए सेंसर बोर्ड का गठन हो, जिसके द्वारा अश्लील गाने गाने वालों गीतकारों तथा निर्माताओं एवं निर्देशकों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके. इससे भोजपुरी भाषा की गरिमा को बचाने में काफी मदद मिलेगी.
खेसारी लाल यादव के संस्कारों के मुरीद हुए नंद कुमार तिवारी:
खेसारी लाल यादव ने अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़कर नंद कुमार तिवारी से मुलाकात की. उन्होंने चरण स्पर्श कर नंद कुमार तिवारी का अभिवादन किया तथा बिहारी परंपरा का उदाहरण प्रस्तुत किया. खेसारी लाल यादव के इस रवैये से नंद कुमार तिवारी खासा उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खेसारी लाल यादव ने शूटिंग बीच में छोड़कर उनका अभिवादन किया, वह उनके संस्कारों को दर्शाता है. उन्होंने यह उम्मीद जताई कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी के गरिमा को कायम रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान उन्हें प्रदान करेंगे.
देखें वीडियो:
Post a Comment