बक्सर के वांछित अपराधी लाली वर्मा का वाराणसी में रेलवे ट्रैक पर मिला शव ..
यूपी पुलिस से उन्हें सूचना मिली है कि यूपी के वाराणसी के करीब रेलवे लाइन के बगल में एक युवक का हत्या कर फेका हुआ शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान बक्सर के लाली वर्मा के रूप में की जा रही है. इसके अतिरिक्त फिलहाल वहां से कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है. वैसे घटनास्थल से जारी मृतक लाली वर्मा की फोटो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि उसे करीब से दो गोलियां मारी गई हैं.
- वाराणसी के समीप रेलवे ट्रैक के समीप मिला शव.
- सोना लूटकांड में पुलिस को थी तलाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के कुख्यात अपराधी लाली वर्मा का शव यूपी के चंदौली के पास रेलवे ट्रैक के बगल में बरामद किया गया है. यूपी पुलिस ने शव की पहचान बक्सर के लाली वर्मा के रूप में करते हुए इसकी सूचना बक्सर पुलिस को दी. पिछले दिनों शहर के यमुना चौक पर स्वर्ण कारीगर की दुकान से सरेशाम हुई सोने की लूट मामले में पुलिस को लाली वर्मा की घटना के बाद से ही तलाश थी.
इसका खुलासा करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार बताया कि यूपी पुलिस से उन्हें सूचना मिली है कि यूपी के वाराणसी के करीब रेलवे लाइन के बगल में एक युवक का हत्या कर फेका हुआ शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान बक्सर के लाली वर्मा के रूप में की जा रही है. इसके अतिरिक्त फिलहाल वहां से कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है. वैसे घटनास्थल से जारी मृतक लाली वर्मा की फोटो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि उसे करीब से दो गोलियां मारी गई हैं. अब यह पुलिस अनुसंधान के बाद जाहिर होगा कि किसने और क्यों लाली वर्मा की गोली मारकर हत्या की है। बताते चलें कि बक्सर के बंगला घाट निवासी लाली वर्मा पिता गणेश वर्मा ने कुछ ही दिनों पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था. और जल्द ही सुर्खियों में उसका नाम आने लगा था. लाली वर्मा की मुख्यालय में हुई छोटी मोटी अनेक घटनाओं में संलिप्तता थी. जिसके लिए पुलिस पहले से ही उसकी तलाश में लगी थी. इस बीच विगत 6 मार्च 2019 को सरेशाम शहर के यमुना चौक पर मौजूद सोने-चांदी के कारीगर शब्बीर अली की दुकान में हुई सोने के जेवरातों की लूट के खुलासा के क्रम में लाली वर्मा की संलिप्तता पुलिस अनुसंधान में सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस लगातार उसके पीछे पड़ी हुई थी. इस बीच पुलिस के लगातार बढ़ते दबिश से घबराकर उसने यूपी में शरण ले रखी थी. जहां किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के करीब फेंक दिया था. बताया जा रहा है कि हत्या केतार बीएचयू में हुए छात्र हत्याकांड से भी जुड़े हो सकते हैं.
Post a Comment