Header Ads

किंग्स इलेवन ने भोजपुरिया दबंग को हराया ..

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कलाकारों को एक मंच पर लाना था. ऐसे कार्यक्रमों से एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बने रहने की शक्ति प्रदान होती है. इस दौरान किंग्स एलेवन के कप्तान रोहित प्रधान के नेतृत्व में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों की चुनौती प्रतिद्वंदी टीम को दी.

- भोजपुरी कलाकारों के बीच आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता
-  15 ओवरों के खेल में 49 रनों से हुई हार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कलाकार देश की विविध संस्कृति को अपनी कला के माध्यम से तो प्रदर्शित करते ही हैं. शुक्रवार को वे खेल मैदान पर थे और अपना दमखम क्रिकेट प्रतियोगिता में भी दिखाया. जिसमें किंग्स एलेवन ने भोजपुरिया दबंग को 49 रनों से हरा दिया.  प्रतियोगिता राज्यश्री स्वर मंदिर स्टुडियो के गायक गुड्डू पाठक द्वारा बीबी हाई स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित कराई गई थी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य कलाकारों को एक मंच पर लाना था. ऐसे कार्यक्रमों से एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते बने रहने की शक्ति प्रदान होती है. इस दौरान किंग्स एलेवन के कप्तान रोहित प्रधान के नेतृत्व में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों की चुनौती प्रतिद्वंदी टीम को दी. इसके जवाब में भोजपुरीया दबंग के कप्तान विशाल गगन के नेतृत्व में उतरी टीम कुल सौ रन बनाकर ही बिखर गई. प्रतियोगिता 15-15 ओवरों की कराई गई थी. प्रतियोगिता के दोनों ही टीमों में कलाकार शामिल थे. प्रतियोगिता में दीपक विश्वकर्मा, सजीत सिंह बबुआन, हिरो जैक्सन, सोनू पाठक, रोहित प्रधान, मोनी आनंद, ब्रजेश सिंह, चंद्रेश सिंह, मुकुल भुटाली समेत अन्य कलाकारों ने भाग लिया.











No comments