Header Ads

ऐसा दुस्साहस ! हथियार लेकर दो किलोमीटर तक खदेड़ते रहे अपराधी, जान बचाकर भागते रहे मुखिया जी ..

बाद में जान बचाने के लिए मुखिया किसी व्यक्ति के घर में प्रवेश कर गए जहां से उन्होंने पुलिस को फोन किया तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए उनके घर तक पहुंचाया

- सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के मुखिया हैं जयप्रकाश कुमार.

- नदाँव गाँव से रात साढ़े दस बजे लौट रहे थे घर.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. घटनाओं की तादाद ऐसे बढ़ रही है जैसे अपराधियों के मन में पुलिस का कोई भय ही न रह गया हो. ताजा मामले में सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के मुखिया को अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार लेकर कई किलोमीटर तक दौड़ा दिया. बाद में जान बचाने के लिए मुखिया किसी व्यक्ति के घर में प्रवेश कर गए जहां से उन्होंने पुलिस को फोन किया तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान करते हुए उनके घर तक पहुंचाया. मामले में मुखिया ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देते हुए बताया है कि वह नदाँव गांव में नंद राय नामक व्यक्ति के यहां किसी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. बुधवार की रात तकरीबन 10:30 बजे जब वह उस समारोह में शामिल होकर अपने गांव की तरफ लौट रहे थे, तभी नदांव और महदह गांव के बीच सड़क के बीचों-बीच बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल निकालकर उन पर गोली चलाने की कोशिश की. अपराधियों के हमले से बचने के लिए मुखिया ने अपनी बाइक की रफ्तार को बढ़ा दिया और तकरीबन 2 किलोमीटर तक भागते हुए वह महदह पुल के समीप पहुंच गए. जहां उन्होंने एक व्यक्ति के घर में प्रवेश कर अपनी जान बचाई तथा फिर वहीं से पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अपनी सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाया. मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच की जा रही है.
देखें वीडियो: 









No comments