एनआईए की छापेमारी के बाद इंडियन मुजाहिद्दीन तथा दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा हुलास पांडेय का नाम ..
हथियार तस्करी के इस मामले को लेकर आरसी -31/ 2018/ NIA/DLI (मुंगेर आर्म्स केस) दर्ज कराया गया था मामले की जांच के सिलसिले में NIA ने बिहार और उत्तर प्रदेश के 12 स्थानों पर तलाशी ली. जिसमें संलिप्तता उजागर होने पर पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय तथा उनके अन्य रिश्तेदारों के घर की तलाशी ली गई.
- जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से चोरी हुई एके-47 से जुड़ा हुआ है मामला.
- कई आतंकी संगठनों को भी सप्लाई हुए थे यह हथियार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जबलपुर के ऑर्डिनेंस डिपो से चोरी हुए एके-47 बिहार के मुंगेर लाए गए थे जहां से ये राइफल केवल नक्सलियों को ही नहीं बल्कि इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों व दाऊद इब्राहिम गैंग(डी-कंपनी) को भी बेची गई. हथियार तस्करी के इस मामले को लेकर आरसी -31/ 2018/ NIA/DLI (मुंगेर आर्म्स केस) दर्ज कराया गया था मामले की जांच के सिलसिले में NIA ने बिहार और उत्तर प्रदेश के 12 स्थानों पर तलाशी ली. जिसमें संलिप्तता उजागर होने पर पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय तथा उनके अन्य रिश्तेदारों के घर की तलाशी ली गई. यह मामला आरोपी शमशेर आलम की बहन और उसकी बहन रिजवाना बेगम के घर पर मिले सबूतों के आधार पर अन्य हथियारों के साथ 3 एके -47 की बरामदगी से संबंधित है. मुंगेर पुलिस ने मुंगेर जिले में कांड संख्या 323/2018 दिनांक 07.09.2018 दर्ज किया था. एनआईए ने इस मामले को 05 अक्टूबर 2018 को केस नंबर आरसी -31/2018/एनआईए/ डीएलआई यू / एस 380,414, आईपीसी के 120 बी, शस्त्र अधिनियम, 1959 के 25,26,35 और यूए (पी) अधिनियम की धारा 39 के अंतर्गत मामले को फिर से पंजीकृत किया.
कल्याणपुर गांव में छापेमारी करने पहुंची एनआईए की टीम |
दरअसल जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से एके श्रृंखला के हथियारों सहित बड़ी संख्या में प्रतिबंधित हथियार चोरी हो गए थे. जिन्हें तस्करी करके विभिन्न नक्सली संगठनों और आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाया गया. जांच के दौरान एकत्र किए गए विश्वसनीय सबूतों के आधार पर, संदिग्ध हुलास पांडेय और उनके निकट सहयोगियों के घरों पर बक्सर, भोजपुर, रोहतास, वाराणसी और पटना में विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई. खोजों के दौरान एक राइफल तथा विभिन्न प्रकार के हथियारों के कारतूस, 29 लाख रुपये से अधिक नकद, 4 लैपटॉप, 5 हैंड डिस्क, 12 पेन ड्राइव, 1 कंप्यूटर, 12 मोबाइल फोन, बैंक से जुड़े विभिन्न प्रकार के पास बुक तथा कागजात जप्त किए हैं.
बता दें कि एनआईए ने मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार/ रिमांड पर लिया है और अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें रैकेट के सरगना पुरुषोत्तम लाल रजक, सुरेश ठाकुर, इमरान आलम और नियाजुल रहमान शामिल हैं. सीओडी, जबलपुर से तस्करी कर लाई गई कुल 22 एके राइफलें पहले ही बरामद की जा चुकी हैं जिसके बाद मामले में जांच जारी है.
बता दें कि एनआईए की टीम ने हुलास पांडेय के बक्सर स्थित आवास के अतिरिक्त उनके बक्सर स्थित आवास की देखभाल कर रहे व्यक्ति के पैतृक गाँव इटाढ़ी प्रखंड के कल्याणपुर में भी छापेमारी की घंटों तक चले इस छापेमारी के मामले में एनआईए ने बेहद गोपनीयता बरतते हुए मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार किया था. बहरहाल मामले को लेकर लोजपा नेता तथा पूर्व एमएलसी के तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.
Post a Comment