शीघ्र ही शुरु होगा इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का निर्माण ..
प्रशासनिक व एकेडमिक ब्लॉक बनाया जाएगा. जिसमें लाइबे्ररी, छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, कैंटीन, जिम, प्राचार्य व स्टाफ क्वार्टर, सभागार कक्ष, विद्युत सब स्टेशन बैंक, एटीएम व अस्पताल, एसटीपी प्लांट खेल मैदान, पार्किंग आदि की सुविधाएं होंगी.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- 73 करोड़ की राशि से बन रहा है सर्व सुविधा सम्पन्न भवन.
- बरसात से हो रहा था कार्य में विलंब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भवन निर्माण विभाग के द्वारा महदह के समीप इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा. जानकारी देते हुए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विक्रमा प्रसाद ने बताया कि बरसात हो जाने के कारण निर्माण स्थल तक निर्माण सामग्री पहुंचाना संभव नहीं हो पा रहा है. इस कारण निर्माण कार्य के शुरू होने में देरी हो रही है. लेकिन, शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा निर्माण स्थल तक सामग्री पहुंचाते हुए कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
73 करोड़ रुपयों की लागत से बन रहा भवन, ढाई वर्ष में कार्य होगा पूरा:
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तकरीबन 73 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन के निर्माण के लिए 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी. लेकिन, विभाग को अभी 7.5 एकड़ जमीन ही मिल पाई है. ऐसे में इसका एक हिस्सा कहीं और बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को ढाई वर्ष वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा.
ऐसी होगी इंजीनियरिंग कॉलेज की इमारत:
इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन सर्व-सुविधा सम्पन्न बनाया जा रहा है.जिसमें प्रशासनिक व एकेडमिक ब्लॉक बनाया जाएगा. जिसमें लाइबे्ररी, छात्र/छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, कैंटीन, जिम, प्राचार्य व स्टाफ क्वार्टर, सभागार कक्ष, विद्युत सब स्टेशन बैंक, एटीएम व अस्पताल, एसटीपी प्लांट खेल मैदान, पार्किंग आदि की सुविधाएं होंगी.
इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का निर्माण अब जल्द ही शुरू हो जाएगा. कॉलेज कैंपस में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. हालांकि, बारिश के कारण निर्माण स्थल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. लेकिन, ट्रैक्टर की मदद से निर्माण सामग्री पहुँचा कर निर्माण स्थल तक पहुंचाया जाएगा.
विक्रमा प्रसाद
कार्यपालक अभियंता
भवन निर्माण विभाग
Post a Comment