Header Ads

दुकानदार का पैसा नहीं चुकाने पर वारंट जारी, व्यवसायी गिरफ्तार ..

बैट्री निर्माता से पूर्व में एक लाख रुपये की बैट्री ली थी. जिसमें 70 हजार रुपयों का उसने भुगतान कर दिया था. जबकि शेष 30 हजार रुपये बाकी रह गए थे. इसकी शिकायत श्रीवास्तव बैट्री द्वारा किए जाने के बाद मामला शनिवार को आयोजित लोक अदालत में पहुंचा.

- बैट्री दुकानदार के तीस हजार रुपये का मामला.
- न्यायालय में हाज़िर नहीं होने पर जारी हुआ वारंट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ठठेरी बाजार से पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट के आलोक में एक दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुकानदार के ऊपर पूर्व से एक व्यवसायी का तीस हजार बकाया था. जिसकी शिकायत लोक अदालत में किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार ठठेरी बाजार निवासी प्रवीण इलेक्ट्रानिक्स के मालिक प्रवीण कुमार ने स्टेशन पर मौजूद श्रीवास्तव बैट्री निर्माता से पूर्व में एक लाख रुपये की बैट्री ली थी. जिसमें 70 हजार रुपयों का उसने भुगतान कर दिया था. जबकि शेष 30 हजार रुपये बाकी रह गए थे. इसकी शिकायत श्रीवास्तव बैट्री द्वारा किए जाने के बाद मामला शनिवार को आयोजित लोक अदालत में पहुंचा. जहां सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रवीण कुमार के हाजिर नहीं होने पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. जिसके आलोक में नगर थाना पुलिस द्वारा रविवार को प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.








No comments