Header Ads

निश्चय योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों पर जान मारने की धमकी का देने आरोप ..

सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर पंचायत के मुखिया अख्तर अली के भाई अतहर अली ने रविवार को दो वार्ड सदस्य और एक महिला सदस्य के पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है. 

- मुखिया के भाई ने थाने में दिया आवेदन.
- कहा - बंदूक सटाकर बोले, मार देंगे गोली.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सात निश्चय योजनाओं के कार्यान्वयन में मुखिया के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले वार्ड सदस्यों पर उनके भाई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर पंचायत के मुखिया अख्तर अली के भाई अतहर अली ने रविवार को दो वार्ड सदस्य और एक महिला सदस्य के पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है. घटना की जानकारी देते हुए अतहर अली ने बताया कि सुबह सात बजे अपने नए आवास पर बैठे थे. इसी दौरान पंचायत के दो वार्ड पार्षद मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, शिव जी शर्मा तथा एक महिला वार्ड पार्षद के पति मनीराम सिंह आए और अकारण गाली देने लगे. शिकायत में उन्होंने लिखा है कि जब मैंने इसका विरोध किया तो वे लोग आग बबूला हो गए और मेरे कनपटी पर अवैध हथियार सटाकर बोले कि तुम्हारा भाई मुखिया कहां है. इस पर मैंने कहा कि वे पुराने घर पर हैं. इतना सुनते ही वे तीनों बोले कि अपने भाई से जाकर कह देना कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के चेक पर उनके द्वारा तत्काल हस्ताक्षर नहीं किया गया तो एक सप्ताह के अंदर तुम्हें तथा तुम्हारे भाई मुखिया को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. मुखिया के भाई की मानें तो इस धमकी के बाद से परिवार के सदस्यों के बीच भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है. 

बता दें कि, वार्ड पार्षद इम्तियाज अंसारी तथा अन्य सदस्यों ने भी मुखिया के कार्यकलापों पर लगातार सवाल उठाए हैं. सड़क निर्माण में अनियमितता से लेकर 7 निश्चय योजनाओं के कार्यान्वयन तक में भ्रष्टाचार की शिकायत की गई है. माना जा रहा है कि मामला उसी से जुड़ा हुआ हो. मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका.









No comments