Header Ads

बेलगाम अपराधियों का दुस्साहस: नगर थाना के समीप ही रिटायर्ड शिक्षक से छीने 2 लाख रुपये

बैंक से उन्होंने 2 लाख रुपये निकाले तथा अपने बैग में रखकर वह बक्सर रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में सवार हो गए. ऑटो जैसे ही नगर थाने से कुछ आगे बढ़ी तभी पल्सर बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उनसे उनका बैग छीन लिया तथा भाग निकले. 

- नगर थाना क्षेत्र के महाराजा पेट्रोल पंप के समीप हुई घटना
- बैंक से रुपये निकाल कर ले जा रहे थे सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले एक सेवानिवृत्त शिक्षक से बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 लाख रुपये छीन लिए और आराम से भाग निकले. घटना नगर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित महाराजा पेट्रोल पंप के समीप दिन में तकरीबन 2 बजे उस वक्त हुई जब वह स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से पैसे निकाल कर ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. उसी समय महाराजा पेट्रोल पंप के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उन से बैग छीन लिया और आराम से भाग निकले. बाद में उन्होंने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले तथा पूर्व में जिले के बड़का राजपुर में बतौर प्रधानाध्यापक कार्य कर चुके सेवानिवृत्त शिक्षक विजय बहादुर राम बैंक ऑफ बड़ौदा के बक्सर शाखा से पैसे निकालने पहुँचे थे. बैंक से उन्होंने 2 लाख रुपये निकाले तथा अपने बैग में रखकर वह बक्सर रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में सवार हो गए. ऑटो जैसे ही नगर थाने से कुछ आगे बढ़ी तभी पल्सर बाइक पर सवार दो की संख्या में अपराधियों ने उनसे उनका बैग छीन लिया तथा भाग निकले. जब तक वह शोर मचाते बाइक सवार अपराधी बाइक चलाते हुए तेजी से भाग निकले. बाद में उन्होंने नगर थाने पहुंच मामले की जानकारी दी, जिसके बाद थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार तथा एस.आई. असलम शेर अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.









No comments