Header Ads

स्कूल से लौट रही शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट ..

वह प्रतिदिन की भांति सोमवार को विद्यालय में पढ़ाने के लिए गई थी. छुट्टी होने के बाद शाम को शिक्षिका वैसेगांव बस स्टैंड के समीप कोरानसराय आने के लिए वाहन पकड़ने पहुंची. 

- मुरार थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
- अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयासरत है पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई छिनैती की वारदात के साथ ही सोमवार की शाम मुरार थाना क्षेत्र के कोरानसराय-बगेन मुख्य मार्ग पर फफदर बस स्टैंड के समीप हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर स्कूल से पढ़ा कर लौट रही एक शिक्षिका से दिन-दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे फ्री शिक्षिका ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी रीना देवी, पति-देवांशु कुमार सिंह प्रखंड क्षेत्र के फफदर गांव स्थित अनुसूचित जाति प्राथमिक स्कूल फफदर में पदस्थापित हैं. वह प्रतिदिन की भांति सोमवार को विद्यालय में पढ़ाने के लिए गई थी. छुट्टी होने के बाद शाम को शिक्षिका वैसेगांव बस स्टैंड के समीप कोरानसराय आने के लिए वाहन पकड़ने पहुंची. तब तक बगेन की ओर से काले रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर शिक्षिका के गले से दो भर के सोने की चेन और कान बाली लूटकर आराम से हवा में कट्टा लहराते हुए चौगाई की ओर भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद शिक्षिका ने शोरगुल मचाना शुरू किया तब तक अपराधी आंख से ओझल हो चुके थे. किसी तरह मुरार थाना में पहुंचकर शिक्षिका के द्वारा बाइक सवार तीन अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दी गई है. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है. उधर, शिक्षिका से हुई दिन-दहाड़े लूट की घटना के बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया है.









No comments