Header Ads

बिना नंबर की ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, नहीं हो पा रही पहचान ..

गम्भीर रूप से जख्मी टेंपो चालक को लेकर पुलिस डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल जा रही थी, इस दौरान रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया. 

- कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र का है मामला.
- अस्पताल ले जाने के क्रम में चालक ने तोड़ा दम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णब्रह्म स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-84 के कृतसागर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत हो गई. हालांकि, अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. क्षतिग्रस्त ऑटो को पुलिस ने की जब्त कर लिया है. 

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दस बजे के करीब ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक ऑटो पलटी है. जहां टेंपो चालक गम्भीर रूप से जख्मी है. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थित का जायजा ली. जहां गम्भीर रूप से जख्मी टेंपो चालक को लेकर पुलिस डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल जा रही थी, इस दौरान रास्ते में ही चालक ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. 

मृत टेंपो चालक के पॉकेट से चार सौ रुपया बरामद किया गया है. अन्य कोई कागजात नहीं मिलने के चलते शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिस तरह से टेंपो क्षतिग्रस्त हुआ है. उससे प्रतीत हो रहा है कि किसी वाहन से टेंपो की टक्कर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कृष्णाब्रह्म से ब्रह्मपुर की ओर तेजी से ऑटो लेकर चालक जा रहा था. तभी किसी वाहन से टक्कर हो गई. ऑटो का नम्बर प्लेट नहीं होने से यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि ऑटो कहां की है. थानाध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि अज्ञात वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.








No comments