Header Ads

पत्नी पर तेजाबी हमले के आरोपी पति ने किया आत्मसमर्पण, भेजा गया जेल ..

विगत 11 मई को सीमा के छोटे भाई राहुल की शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके रजडीहां आई. भाई की शादी सम्पन्न होने के बाद वह अपने ससुराल गई तो पहले की तरह इस बार भी उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया. 

- पत्नी पर तेजाब तथा पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का था आरोपी.
- दहेज की मांग को लेकर दिया था घटना को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज में मोटरसाइकिल के लिए पत्नी पर तेजाब और पेट्रोल फेंककर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित ने पुलिस की दबिश के आगे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण की पुष्टि एसडीपीओ केके सिंह ने की.

बता दें कि, डुमराँव थाना क्षेत्र के रजडीहा गांव निवासी स्व. ददन यादव की पुत्री सीमा की शादी तीन साल पहले इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हरपुर के स्व. छत्रपति यादव के पुत्र हरेंद्र यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद ससुराल पहुंची सीमा को उसका दहेज लोभी पति हरेंद्र यादव बाइक तथा सोने की चेन ना मिलने की बात कह कर हमेशा प्रताड़ित करता था. विगत 11 मई को सीमा के छोटे भाई राहुल की शादी में शामिल होने के लिए अपने मायके रजडीहां आई. भाई की शादी सम्पन्न होने के बाद वह अपने ससुराल गई तो पहले की तरह इस बार भी उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया. 

प्रताड़ना से तंग आकर सीमा पुन: अपने मायके आ गई थी. इसी बीच पिछले रविवार की रात उसका पति हरेंद्र अपने ससुराल पहुंचा. हालांकि, उसकी नीयत बेहद ही खौफनाक कदम उठाने की थी. वह दबे पांव अपनी पत्नी सीमा के कमरे में पहुंचा तथा सोई अवस्था में ही उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. बहन की चीख-चिल्लाहट सुनकर भाई जब तक कमरे में पहुंचा तब तक आरोपित भाग चुका था. फिलहाल सीमा अस्पताल में इलाजरत है जहां उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.









No comments