ईंट-भट्ठे पर काम करने वाली महिला ने दिया बच्चे को जन्म, नहीं बता पा रही पिता का नाम ..
अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह के द्वारा उक्त महिला से पूछताछ की गई तो उसने यह बताया कि वह किसी ईंट-भट्ठे पर काम करती है. हालांकि, वह ना तो ईट भट्ठे का नाम बता सकी और ना ही वह यह बता सकी कि बच्चे का पिता कौन है. प्रबंधक की पहल पर उसका इलाज शुरू किया गया तथा उसमें तकरीबन 5 दिन पूर्व एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
- दुष्कर्म किए जाने की आशंका, डीएम से किया हस्तक्षेप का अनुरोध.
- 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती है महिला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तकरीबन 10 दिन पूर्व सदर अस्पताल में भर्ती हुई एक अज्ञात गर्भवती महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है. जिसके बाद अभी भी वह सदर अस्पताल में ही भर्ती है. आश्चर्य की बात तो यह है कि अस्पताल में पड़ी इस महिला को लेकर अस्पताल के बड़े अधिकारियों का रवैया भी बेहद लापरवाही भरा है. दरअसल, मानसिक रूप से विक्षिप्त यह महिला तकरीबन 10 दिन पूर्व सदर अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह के द्वारा उक्त महिला से पूछताछ की गई तो उसने यह बताया कि वह किसी ईंट-भट्ठे पर काम करती है. हालांकि, वह ना तो ईट भट्ठे का नाम बता सकी और ना ही वह यह बता सकी कि बच्चे का पिता कौन है. प्रबंधक की पहल पर उसका इलाज शुरू किया गया तथा उसमें तकरीबन 5 दिन पूर्व एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.
माना जा रहा है कि उक्त महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया हो. शिशु के जन्म के पश्चात अब अस्पताल प्रबंधन के समक्ष यह सवाल था कि महिला को पहुंचाए तो कहाँ? प्रबंधक दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को सूचित किया गया तथा उनसे इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गई लेकिन, उन्होंने भी कोई संज्ञान नहीं लिया. उधर बताया जा रहा है कि विक्षिप्त महिला बार-बार अपने नवजात शिशु को लेकर अस्पताल से भागने की कोशिश कर रही है. हालांकि, अस्पताल के कर्मियों द्वारा उसे पुनः पकड़ लिया जा रहा है.
इसी बीच रविवार को अस्पताल पहुंचे बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष भारती ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वह इस मामले में स्वयं संज्ञान लें तथा महिला को न्याय दिलाएं.
Post a Comment