Header Ads

भूमि विवाद: राजपुर में ठांय-ठांय, पुलिस ने जब्त किया हथियार, प्राथमिकी दर्ज ..

आपसी बंटवारे के बाद जगनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह और हरेन्द्र सिंह एक साथ हैं. जर्नादन सिंह अकेले हैं. इनके संतान के रूप में सिर्फ लड़कियां ही हैं. इनके हिस्से की जमीन भी अन्य भाई मिलकर जोतना चाह रहे थे. लेकिन, ये अपने हिस्से की जमीन लेने पर अड़े हुए हैं. इस मामले को लेकर विगत चार वर्षों से न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है.

- थाना क्षेत्र के कनेहरी में आमने - सामने आए दो पक्ष.
- खेत जोतने के दौरान हुई गोलीबारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के कनेहरी गांव में भूमि के विवाद को लेकर सहोदर भाइयों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना से पूरा गांव दहल उठा. ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गांव के जगनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, जर्नादन सिंह पिता सिद्धनाथ सिंह खेत जोतने को लेकर आपस में भिड़ गए. 

बताया जाता है कि आपसी बंटवारे के बाद जगनारायण सिंह, सत्येन्द्र सिंह और हरेन्द्र सिंह एक साथ हैं. जर्नादन सिंह अकेले हैं. इनके संतान के रूप में सिर्फ लड़कियां ही हैं. इनके हिस्से की जमीन भी अन्य भाई मिलकर जोतना चाह रहे थे. लेकिन, ये अपने हिस्से की जमीन लेने पर अड़े हुए हैं. इस मामले को लेकर विगत चार वर्षों से न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है. अपने हिस्से की जमीन को जोतने के लिए शनिवार की शाम जर्नादन सिंह अपने खेत पर पहुंचे, तभी दूसरे पक्ष के सभी भाइयों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान कहा-सुनी होते-होते मारपीट शुरू हो गई और दोनों तरफ से गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई. 

फायरिग की आवाज सुन पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. खेत में काम कर रहे किसान-मजदूर इधर-उधर भागने लगे. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए शांति बहाल की. इस दौरान सभी के घरों की तलाशी ली गई. जिसमें एक देसी राइफल और लाइसेंसी हथियार बरामद किया गया. जांच-पड़ताल के बाद दूसरे भाई की लाइसेंसी हथियार वापस कर दी गई. जबकि सत्येन्द्र सिंह के घर से बरामद देसी राइफल को पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं, पूछताछ के लिए जगनारायण सिंह व हरेन्द्र सिंह को हिरासत में ले लिया गया. जबकि, सत्येन्द्र सिंह अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि सत्येन्द्र सिंह के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसी के घर से देसी राइफल बरामद की गयी है. जगनारायण सिंह द्वारा भी जर्नादन सिंह सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, जर्नादन सिंह की पुत्री कंचन देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग हमारे पिता के हिस्से की जमीन को जबरदस्ती जोत रहे थे. इसको लेकर दिन में भी मारपीट हुई थी. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. बाद में देर शाम इन लोगों ने ललकारते हुए खेत को जबरन जोतने का काम शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने गए पिता के साथ मारपीट कर गोलीबारी की गई.









No comments