वीडियो: भोजपुरी की प्रतिष्ठा बचाने को विधायक ने ली शपथ, कहा-अश्लीलता परोसने वालों पर होगा एफआइआर ..
उन्होंने भोजपुरी भाषा से जुड़े हुए लोगों के साथ यह प्रण लिया कि वह ना तो भोजपुरी के अश्लील गीत सुनेंगे और ना ही किसी को सुनने देंगे. साथ ही ऐसे गीतकार लेखक तथा निर्माताओं का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान विधायक ने बताया कि भोजपुरी अश्लील गीत गाने लिखने वालों पर अब एफआइआर कराया जाएगा.
- सदर विधायक समेत कई लोगों ने ली शपथ, ना सुनेंगे ना सुनने देंगे अश्लील गीत.
- प्रधानमंत्री से की माँग, भोजपुरी के प्रति अपने वादे को करें पूरा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ जहाँ सदन में भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की आवाज उठनी शुरु हो गई है. वहीं, बक्सर में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने इस भाषा को अश्लीलता से मुक्त कराते हुए इसे इसका गौरव वापस दिलाने की बात कही है. रविवार को जिला अतिथि गृह में उन्होंने भोजपुरी भाषा से जुड़े हुए लोगों के साथ यह प्रण लिया कि वह ना तो भोजपुरी के अश्लील गीत सुनेंगे और ना ही किसी को सुनने देंगे. साथ ही ऐसे गीतकार लेखक तथा निर्माताओं का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान विधायक ने बताया कि भोजपुरी अश्लील गीत गाने लिखने वालों पर अब एफआइआर कराया जाएगा. उन्होंने गायक, गीतकार तथा निर्माताओं से अपील करते हुए कहा कि भोजपुरी की पहचान भिखारी ठाकुर से है. उनके गीतों में वह बात होती है जो मुर्दों में भी जान ला दें. आज जरूरत है कि उस संस्कृति को संरक्षित करते हुए उनकी रचनाओं को गीतों में परोस कर लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि पैसों के लिए जो लोग भोजपुरी में अश्लीलता परोस रहे हैं उन्हें अपनी आदत में सुधार लाना चाहिए.
विधायक ने देश के प्रधानमंत्री से भी अपील करते हुए कहा कि, वह एक बड़े क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषा भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के अपने किए हुए वादे को पूरा करें. मौके पर भोजपुरी को बचाने के आंदोलन से जुड़े समाजसेवी नंद कुमार तिवारी भी मौजूद थे.
देखें वीडियो:
Post a Comment