अनुमंडल अस्पताल की दुर्दशा के खिलाफ स्वयं शक्ति ने शुरु किया आमरण अनशन ..
संगठन की माँग है कि, अस्पताल में चिकित्सकों, कर्मचारियों, नर्सों, टेक्नीशियन की पूरी संख्या हो, तमाम प्रकार के जाँच की अत्याधुनिक व्यवस्था, एम्बुलेंस की हमेशा सुविधा व दवाओं की हमेसा उपलब्धता आदि की व्यवस्था हमेशा रहे.
- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से शुरू हुआ अनशन.
- लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से त्रस्त विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था तथा डुमरांव अनुमण्डल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वयंशक्ति आमरण अनशन पर बैठ चुकी है. आमरण अनशन करने वालों में संगठन के अध्यक्ष राजन तिवारी, सचिव धीरज कुमार मिश्रा, संयोजक सुमित गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय सिन्हा, आशुतोष त्रिपाठी, विक्की सिंह व सर्वेश कुमार पाण्डेय रहे. संगठन के सदस्यों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम पिछले दो वर्षों से संघर्षरत है जिसका परिणाम लगभग शून्य मिला.
इस आमरण अनशन को नगर के स्वर्णकार समाज, बारी समाज, केसरवानी समाज, ऑटो-रिक्शा श्रमिक संघ, जन सेवा मोर्चा, फुटपाथी संघ, राष्ट्रीय युवा क्रान्ति संघर्ष समिति आदि का समर्थन प्राप्त है. विदित हो कि, अनुमण्डल अस्पताल की व्यवस्थाएं व सुविधाएं काफी लचर है. इस अस्पताल में जहां तीस की संख्या में चिकित्सक उपलब्ध रहने चाहिए वहाँ मात्र तीन चिकित्सक उपलब्ध है. संगठन की माँग है कि, अस्पताल में चिकित्सकों, कर्मचारियों, नर्सों, टेक्नीशियन की पूरी संख्या हो, तमाम प्रकार के जाँच की अत्याधुनिक व्यवस्था, एम्बुलेंस की हमेशा सुविधा व दवाओं की हमेसा उपलब्धता आदि की व्यवस्था हमेशा रहे. इस दौरान राजेश मिश्रा, विकास ठाकुर, आलोक, दिनेश सिंह सूर्या, रॉबिन चतुर्वेदी, सुधीर कुमार, धीरज कुमार, रंजन केसरी, सुनील प्रजापति आदि के साथ अनुमण्डल के सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे.
Post a Comment