Buxar Top News: 60 साल बेमिसाल, अब तुम भी दो हिसाब - कांग्रेस |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस कि ओर से ‘‘60 साल बेमिसाल और तुम भी दो हिसाब’’ कार्यक्रम के तहत रविवार को नगर के सेंडिगेट से पदयात्रा निकाली गई जो यमुना चौक होते हुए मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप समाप्त की गई जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा ने की |
पदयात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी सह भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरिश पवार शामिल हुए जबकि प्रदेश महासचिव मंजीत आनन्द, आनन्द साहू, डा. सत्येन्द्र ओझा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
सभा के माध्यम से वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार के 60 वर्ष की उपब्धियों को जनता के सामने गिनाया गया। जिसमें पार्टी का सबसे बड़ा योगदान गुलाम भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया। कांग्रेस के शासन काल में हजारों शिक्षण संस्थानों की स्थापना हुई बडे-बड़े उद्योग धंधे लगाए गए। वहीं मंजीत आनन्द ने कहा कि भाजपा एवं आरएसएस की विचारधारा न केवल देश की एकता और अखण्डता को खण्डीत करती है बल्कि अभी तीन साल पहले पुर्ण बहुमत से बनी केन्द्र सरकार विकास के झुठे वादे के साथ देश की गद्दी पर बैठ गई परन्तु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अबतक कुछ भी विकास नजर नहीं आ रहा है। वहीं डा. सत्येन्द्र ओझा ने कहा कि भाजपा के चुनाव के दौरान किए गए वादे महज एक जुमला बनकर ही रह गया। इस दौरान सभा को पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, राहुल आनन्द, बजरंगी मिश्रा, गोपाल तिवारी, संतोष उपाध्याय, द्विवेदी दिनेश, अजय चैबे, धीरज, मोनू शुक्ला, राहुल चैबे, लक्ष्मण उपाध्याय, झुलन सिंह, रोहित उपाध्याय, विजय यादव, नन्हे यादव, संतोष साह समेत अन्य ने संबोधित किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आशुतोष त्रिपाठी ने किया।
Post a Comment