Header Ads

Buxar Top News: सरकार के विरूद्ध होगा उग्र आन्दोलन का शंखनाद - शिक्षक संघ |




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  रविवार को राज्य संघ के आह्वान पर राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान 23 मार्च को पटना में धरना दे रहे नियोजित शिक्षको पर सरकार द्वारा लाठी चार्ज किए जाने का पुरजोर विरोध किया गया। 
सभा के दौरान शिक्षको ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में संदेश दिया कि अगर सरकार नियोजित शिक्षकों की मांग पर शीघ्र र्निणय नहीं लिया तो सभी शिक्षक सरकार के विरूद्ध उग्र आन्दोलन की शंखनाद करेंगे। सभा के बाद शिक्षको ने बुनियादी विद्यालय से आक्रोश मार्च निकाला जो ज्योति प्रकाश चौक होते हुए माॅडल थाना से पुनः वापस ज्योति प्रकाश चौक पहुंचकर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने की जबकि सभा में लालनरायण राय, धनन्जय मिश्रा, शिवजी दुबे, अखिलेश राय, कमलेश पाठक, नरोतम द्विवेदी, उपेन्द्र पाठक, सुरेन्द्र सिंह, कृष्ण बिहारी राय, अजीत राय, पूर्णानन्द मिश्र, गोपाल जी राय, रविकांत सिंह, मनोज पाण्डेय, राकेश राय, कमलेश कुमार, पीयूष प्रकाश, सुदर्शन मिश्रा, शशिप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, नवीन कुमार, मनोरंजन कुमार पाण्डेय, श्रीमन पासवान समेत सैकड़ो शिक्षक शामिल रहे।

No comments