Buxar Top News: दो दिवसीय रबी कृषि मेला सह किसान गोष्ठी का हुआ समापन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, लालगंज के परिसर में आयोजित दो दिवसीय रबी कृषि मेला सह किसान गोष्ठी कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौक मुख्य अतिथि सदर विधायक श्री संजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे। इस दौरान काफी संख्या में पुरूष एवं महिला किसानों के साथ साथ कामेश्वर पाण्डेय, श्री राज ऋषि राय, श्री गोपाल जी त्रिवेदी, श्री जगदीश मिश्रा आदि ने मंच सम्मिलित रूप से उपस्थित रहे।
समापन समारोह में केन्द्र के प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक सह विषय वस्तु विशेषज्ञ, डाॅ. देवकरन द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र में चल रहे सभी कार्यकलापों जैसे-जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य, संरक्षित खेती, दलहन व तिलहन उत्पादन पशुपालन व पशु चिकित्सा तथा बीज उत्पादन, आदि के बारे में जानकारी देकर अवगत कराया। वहीं विधायक श्री तिवारी ने किसान बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जो भी योजनाएँ जिलें में चलाई जा रही है वह सही रूप में जरूरतमंद किसानों तक पहँचाई जाये। उन्होंने बक्सर जिलें के दियारा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण देने तथा कृषि गोष्ठी आयोजित कर जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं काम करने में विश्वास करता हँू तथा किसानों को हर पल सहयोग करने को तत्पर रहता हँू। किसान भाई मधुमक्खी पालन, बागवानी आदि कृषि संबंधी लाभकारी क्षेत्र पर फोकस करें ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सकें। संसाधन और साधन का भरपूर लाभ लेने की कोशिश भी करें। आज लाल बहादूर शास्त्री जी द्वारा दिये गये नारे “जय जवान, जय किसान” को सार्थक करने की आवश्यकता हैं। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कृषि श्रमिक विश्रामशाला गृह की आवश्यकता को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के प्रक्षेत्र में बनवाने की घोषणा मंच से की। कार्यक्रम में सम्मिलित सम्मानित अतिथियों को एवं किसानों को प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान बीज उत्पादन एवं बीज केन्द्र की जानकारी श्री हरिगोबिंद, विषय वस्तु विशेषज्ञ (पादप प्रजनन) द्वारा दी गई। मौके पर पशुपालन पदाधिकारी, डाॅ. टी. पी. नारायण के साथ-साथ 250 की संख्या में जिलें के प्रगतिशील किसान बंधुगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थें तथा केन्द्र के श्री आरिफ परवेज, श्री विकास कुमार, मो0 अफरोज सुल्तान, श्रीमती रीमा प्रसाद, श्री भरत राम, श्री रवि चटर्जी, श्री राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, प्रेम कुमार आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद झापन डाॅ. मान्धाता सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा किया गया।
Post a Comment