Buxar Top News: बक्सर सांसद के बारे में अभद्र भाषा के प्रयोग की निंदा |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक बैठक कर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के बारे में लापता और अभद्र भाषा के प्रयोग करने की निंदा की |
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा ग्रामीण के महामंत्री राहुल आनंद और भाजपा कार्यकर्ता नितिन कुमार ने सोशल मीडिया में प्रकाशित हुई बक्सर सांसद को लापता की खबर की निंदा की | उन्होंने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र में अभी तक का रिकॉर्ड है की विकास पुरुष सांसद अश्विनी चौबे जी पहले ऐसे सांसद हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र में सबसे ज़्यादा भ्रमण करते हैं जनता के बीच रहते हैं और मात्र 3 वर्षों में अपने निधि के अलावा केंद्र की कई योजनाओं को उन्होंने बक्सर में लाने का काम किया है।
समाज में कुछ मंद बुद्धि और उदण्ड हैं जिन्हें बक्सर के विकास से कोई लेना देना नहीं वे सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार और सांसद की बढ़ती लोकप्रियता से जलते है और कुछ जिनकी व्यक्तिगत पूर्ति नहीं हो रही तो लगे अनाप-शनाप बोलने और लिखने।
एक ऐसे ही तथा कथित संगठन के छुटभैया नेता बनने की राह देख रहे घटिया मानसिकता से ग्रसित अजय मिश्र जो पहले आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे और गबन के आरोप के बाद पार्टी द्वारा उन्हें निकाल दिया गया ऐसे व्यक्ति की जगह राजनीत में नहीं बल्कि कहीँ और है।
बैठक में इंद्रजीत पाण्डेय मनोज राय दिवाकर राय चन्दन पाण्डेय अमरेश राय शनिश राय, सुनील ओझा, धीरज राय, हरदेव राम, बिट्टू सिंह, पिंटू सिंह, दिनेश ठाकुर समेत कई भाजपाई शामिल हुए |
Post a Comment