Buxar Top News: मनाई गयी राजनीति के फ़कीर स्व.लालमुनी चौबे की प्रथम पुण्यतिथि |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय नगर भवन में शनिवार को पूर्व सांसद
एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राजनीति के फ़कीर कहे जाने वाले स्व.लालमुनी चौबे की
प्रथम पुण्यतिथि मनाई गयी |
इस दौरान रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज
सिंह, राज्यसभा सांसद आर. के. सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय,
आरा के सांसद आर.के.सिंह मंचासीन थे | वहीँ आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ
पत्रकार राम बहादुर राय ने की |
कार्यक्रम में बोलते हुए बक्सर सांसद अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि
पूर्व सांसद स्व.लालमुनी एक महान व्यक्तित्व थे तथा उनका जीवन सबके लिए अनुकरणीय
है | वहीँ सांसद ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर जिला प्रशासन को चुनौती भरे लहजे में
कहा कि जिला प्रशासन को जितना जोर लगाना है लगा ले, वे तथा भाजपा के कार्यकर्ता पीछे
नहीं हटने वाले | उन्होंने कहा कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारीयों की गिरफ्तारी
नहीं हो जाति वे चैन से नहीं बैठेंगे | सांसद ने राज्य सरकार को गूंगी तथा जिला
प्रशासन को लूल्ही प्रशासन बताते हुए कहा कि अगर प्रशासन को हिम्मत है तो उन्हें
गिरफ्तार कर के दिखाए |
वहीँ सभा को संबोधित करने आये वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि
हमारे लिए दो चौबे जी हैं एक तो चले गए परन्तु दूसरे अभी हैं | उन्होंने कहा कि
स्व.लालमुनी चौबे को स्वास्थ्य मंत्री रहते वर्षों से एक ही जगह जमे डॉक्टरों के तबादले
को लेकर काफी खामियाजे भुगतने पड़े थे | उन्होंने कहा कि वे आज जिन्दा होते तो मोदी
सरकार के द्वारा लोगों को दी जा रही आर्थिक व सांस्कृतिक आज़ादी देखकर खुश होते |
राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि स्व. लालमुनी चौबे ने अपना
पटना स्थित वीरचंद पटेल मार्ग स्थित मकान भाजपा कार्यालय के रूप समर्पित कर दिया
था जहाँ आज भी भाजपा कार्यालय है | उन्होंने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा जी से
कहा कि नगर में तो कहीं स्व.चौबे की प्रतिमा लगाने की जगह नहीं है अगर रेलवे की
जमीन जो स्टेशन के पास है मिल जाए तो वे अपनी निधि से वहां मूर्ति स्थापित करेंगे
| उन्होंने रेल राज्यमंत्री से कहा कि वे बक्सर को रेल मार्ग द्वारा देवघर और
भागलपुर से जोड़े यही स्व.चौबे को सच्ची श्रद्धांजलि होगी |
प्रदेश अध्यक्ष नित्यनन्द राय ने कहा कि बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं
को नयी उर्जा के साथ काम करना होगा तभी आने वाला 2019 तथा 2020 भी अपना होगा |
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के
दौरान नितीश कुमार के साथ मिलकर शुशील मोदी ने प्रशासन की संलिप्तता से स्व.चौबे
के चुनाव में धांधली कर हरवाया था | अगर उस समय री-काउंटिंग की जाति तो
स्व.लालमुनी चौबे विजयी हो जाते |
पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़
मुन्ना तिवारी ने नगर भवन पहुँच कर सभो चौंका दिया | उन्होंने स्व. लालमुनी चौबे
को श्रद्धांजलि देते हुए अपने संबोधन में उन्हें किसी एक पार्टी नहीं बल्कि समाज
का नेता बताया | उन्होंने उनके साथ के अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि उनका
जीवन अपने आप में प्रेरणा स्रोत है तथा हर किसी को उन्हके जीवन से सीख लेनी चाहिए
|
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा नेता नीरज श्रीवास्तव ने
किया |
Post a Comment