Header Ads

Buxar Top News: अचंभित करने वाली है बक्सर सांसद के तीन पीढ़ियों की परंपरा ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन स्व0 केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा किया गया। समाज और राष्ट्र के प्रति  देशभक्ति और हिंदुत्व और हिन्दू समाज को जोड़ने की भावना से इसकी स्जपन की गयी ।  हिन्दू समाज में जाति के आधार पर जिस प्रकार समाज खंडित हो चुका था उसे एक मंच पर एकत्रित कर पुनः भारत वर्ष को विश्व गुरु के स्थान पर प्रतिस्थापित करने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गयी ।
स्थापना काल के समय कुछ ही  स्वयंसेवकों  के साथ शुरू की गयी संघ की शाखाओं में धीरे धीरे मातृभूमि के प्रति और राष्ट्र निर्माण को ले सम्पूर्ण भारत वर्ष में संघ की विचारधारा से लोग जुड़ना शुरू हुए और संघ की शाखाओं में स्वयंसेवकों की संख्या में ज़बरदस्त वृद्धि हुई।
स्वयंसेवक अपने समाज और परिवार में दूसरे और तीसरे  पीढ़ी को संघ से जोड़ते चले गए। यूँ तो अनेकों उधारण हैं ,बक्सर में भी बहुत ऐसे परिवार हैं  जिनकी दो- तीन पीढ़ी संघ के स्वयं सेवक हैं। बक्सर के सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अश्विनी कुमार चौबे भी संघ से बाल अवस्था में जुड़े आगे चल कर उनके दोनों पुत्र भी बाल स्वयंसेवक के रूप में कार्य किये और आज उनकी तीसरी पीढ़ी , उनके पौत्र आकृष्ट चौबे और अतिशय चौबे भी बाल स्वयंसेवक हैं।
पीढ़ी दर पीढ़ी संघ के स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्र और देश सेवा में आगे बढ़ते जा रहे हैं। भारत देश में जब जब संकट उभरा संघ के स्वयंसेवक देश सेवा में अग्रसर रहे चाहे वो भारत-चीन की जंग हो या भारत -पाकिस्तान। संघ की शाखाओं में मातृभूमि के प्रति त्याग, बलिदान और  संस्कार की एक अलग ऊर्जा प्रवाह की जाती है।
































No comments