Header Ads

Buxar Top News: जनता सब जानती है, समय पर देगी जवाब - भाजपा |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय जनता पार्टी बक्सर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री सुनील सिंह जी के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें जिसमें दैनिक भास्कर पटना से प्रकाशित खबर दिनांक 31 मार्च-2017 एवं न्यूज़ पोर्टल बक्सर टॉप न्यूज़ को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने स्मार्ट सिटी के बारे में सही जानकारी जनता के सामने रखी कि किस तरह बिहार सरकार के सौतेले व्यवहार से बक्सर और शाहाबाद के अन्य शहर स्मार्ट सिटी से बनने से अछूते रह गए और उन्हें चिन्हित कर केंद्र सरकार को भेजा तक नहीं गया । बैठक में ये बातें भी प्रमुखता से उठी की 2 साल पहले जिन 3 शहरों को भेजा गया था आज फिर से उन्ही शहरों को भेजा गया । जब  बिहार सरकार को स्मार्ट सिटी के नियम और मापदंड मालूम है तो 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी बक्सर और अन्य शहरों को स्मार्ट सिटी के मापदंडों पर विकसित नहीं कर सकी जो की अत्यंत ही दुखद है।
पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है और कुछ तथा कथित संगठन और सत्ताधारी दल के लोगों पर ये जोरदार तमाचा भी है जिन लोगों के द्वारा जानबूझकर  भ्रम फैलाया जाता रहा है कि सांसद श्री अश्विनी चौबे भागलपुर को स्मार्ट सिटी में करवा दिए और बक्सर को नहीं। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि जनता सब जानती है और समय पर अपना जवाब देगी। उपस्थित पदाधिकारियों में बक्सर ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुनील सिंह के अलावा ग्रामीण महामंत्री राहुल आनंद , कैप्टन जनार्दन सिंह,  रामचंद्र सिंह , जनार्दन राय, सतीश त्रिपाठी, गोरख राय , आशानन्द सिंह,  पुनीत दुबे,  संतोष कुशवाहा, संजय कुमार प्रसाद,   अरविन्द कुमार राय ब्रम्हानंद यादव एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।









No comments