Header Ads

BuxarTopNews: नाथ बाबा मंदिर के समीप बन रहे पुल पर परिचालन शुरु |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: करीब एक एक साल से निर्माणाधीन 3.20 करोड़ रुपये की लागत से बने नाथ बाबा मंदिर के पास के पुल को शनिवार को वाहनों के परिचालन के लिए खोल दिया गया। वहीं, पैदल यात्रियों के लिए एक सप्ताह के भीतर ही सेपरेटर बनाने का काम भी पूरा हो जाने की सम्भावना है | 

ज्ञात हो कि शहर की ज्योति प्रकाश चौक और नाथ बाबा मंदिर के पास पुल को तोड़ कर नया पुल बनाने का कार्य पिछले वर्ष से ही चल रहा था | ज्योति प्रकाश चौक के पास का पुल कुछ महीने पूर्व बन कर तैयार हो गया है | जिसके बाद उस पर वाहनों का परिचालन शुरु हो गया है |

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्याम सुंदर चौधरी की माने तो पुल के निर्माण का कार्य आंशिक रूप है बाकी है लेकिन आवागमन शुरू हो जाने के बाद भी बचे हुए कार्यों को पूरा किया जा सकता है | उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी रमण कुमार ने पुल को देखने के बाद यहां भी पैदल चलने वालों के लिए सेपरेटर लगाने की बात कही है | उधर पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से लोगों ने राहत की साँस ली है लोगों को अब डायवर्सन की धूल व उबड़-खाबड़ रास्ते से निजात मिलेगी |

No comments