Header Ads

Buxar Top News: मनाई गयी स्व.पं.जगनारायण त्रिवेदी की 93 वीं जयंती, वक्ताओं ने कहा राजनीतिक संत थे पं.त्रिवेदी |





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता पं. जगन्नाथ त्रिवेदी की 93वीं जयंती पुराना चौक स्थित आवास पर अनिल कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक मनायी गई, जिसमें सर्वप्रथम पं. त्रिवेदी के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए साहित्यकार अरूण मोहन भारवि ने जगन्नाथ त्रिवेदी को राजनीतिक संत बताते हुए राजनीति के किचड़ में खिला हुआ कमल बताया। उनकी जड़े जनता के बीच इतनी गहरी जमी हुई थी कि 1977 में सम्पूर्ण पटना प्रमण्डल में जीतने वाले एकमात्र कांग्रेसी विधायक थे। त्रिवेदी जी गरीबों के बिना पैसा के वकील थे, बेजुबानो के जुबान थे। डा. दीपक राय  एवं दीपनरायण सिंह के अनुसार  त्रिवेदी जी सही अर्थो में जनता के नेता थे। कामेश्वर पाण्डेय एवं राजर्षि राय ने कहा कि जबतक त्रिवेदी जी कांगे्रस का नेतृत्व करते रहे अच्छे दिन बने रहे। समारोह में मुख्तार अहमद, शिवबहादुर पाण्डेय प्रीतम, अनु त्रिवेदी, राजेश महाराज, रवि रंजन, रमांकांत तिवारी, उमेश दूबे, धन्नूलाल प्रेमातुर, यतीन्द्र नाथ चौबे, महेश्वर ओझा, रमेश्वरनाथ मिश्र, श्रीराम सिंह, टुनटुन दुबे, विमल कुमार, अशोक कुमार सिंह समेत अनेको लोगों ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।












No comments