Buxar Top News: मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी, अधिकारियों से की गयी शिकायत..
--मुखिया एवं पंचायत सेवक के चक्कर लगा थके मजदूर.
--अधिकारियों ने कहा नहीं है फंड में पैसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मजदूरों का पलायन रोकने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना में काम करने के बाद बन्नी पंचायत के लगभग एक दर्जन मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है। इन मजदूरों द्वारा अपनी मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहंुचकर अधिकारियों से गुहार लगाया है। इस संबंध में अपनी पीड़ा सुनाते हुए बन्नी पंचायत के तेतरी देवी, मदन सिंह, दुर्गेश कुमार, सुनिल कुमार, रूपचन साह, चन्दन सिंह, संतोष साह, अलखनारायण सिंह सहित अन्य मजदूरों ने बताया कि इस पंचायत के अंतर्गत धोबहीं गांव में दिसम्बर 2016 मंे वार्ड नं. 19 में सिताबपुर जाने वाला करहा में जगदीश राय के खेत होते हुए रामेश्वर सिंह के खेत तक करहा खुदाई का कार्य किया गया था। लेकिन आठ महीने बाद भी अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया है। अपने भुगतान के लिए मजदूरों द्वारा कई बार मुखिया और पंचायत रोजगार सेवक के पास चक्कर लगाया गया लेकिन भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर लिखित आवेदन के साथ प्रखंड मुख्यालय पहंुच गये। लेकिन प्रखंड कार्यालय पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं थे। इसके बाद मजदूर स्वयं मनरेगा कार्यालय पहंुचे जहां पर आवश्यक कार्य से पीओ कहीं गये थे। लेकिन मौके पर मौजूद किसी कर्मी द्वारा पीओ को जानकारी दी गई। इसके बाद पीओ गौरव कुमार ने इन मजदूरों को अपने जाॅब कार्ड एवं बैंक पासबुक के साथ बुधवार को कार्यालय पर बुलाया है। क्या कहते हैं अधिकारी। इस संबंध में पूछे जाने पर पीओ गौरव कुमार ने बताया कि बैंकों द्वारा अधिक मजदूरांे का खाता बंद कर दिया गया है। इसलिए इन्हें बुधवार को जाॅब कार्ड और बैंक पास बुक के साथ राजपुर बुलाया गया है। जिसमें सुधार कर राशि का भुगतान किया जायेगा। इसके अलावा फिलहाल राशि का भी अभाव है।
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट
Post a Comment