Buxar Top News: 8 नवंबर से आयोजित होगी पंचकोशी परिक्रमा, मेला मार्ग मरम्मति, सफाई सुरक्षा तथा अतिक्रमण समेत विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा ..
--परिक्रमा समिति की हुई बैठक.
-- बसांव मठ में हुई बैठक.
--सफ़लता पूर्वक आयोजन पर हुई चर्चा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इस वर्ष 8 नवंबर से प्रारंभ होगी पंचकोशी परिक्रमा यात्रा जो 12 नवंबर को चरित्रवन बक्सर में लिट्टी-चोखा मेला के साथ संपन्न होगी। उक्त आशय की जानकारी पंचकोशी परिक्रमा समिति के सचिव डाॅ. रामनाथ ओझा द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। डाॅ. ओझा के अनुसार समिति के बसांव मठ कार्यालय में आयोजित पंचकोशी परिक्रमा मेला की सफलतापूर्वक संचालन करने हेतु कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महंथ अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने की। चर्चा के प्रमुख बिंदु थे मेला मार्गों का मरम्मतीकरण, मेला की सफाई, सुरक्षा, प्रकाश, चिकित्सा सहायता एवं प्रशासन से मेला स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास। उक्त बैठक में संयुक्त सचिव सूबेदार पाण्डेय, अवधेश तिवारी ज्योतिषी जी, टुनटुन वर्मा, संरक्षक रोहतास गोयल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित होकर सबने अपने-अपने सुझाव भी दिये।
Post a Comment