Header Ads

Buxar Top News: बिहार में रुई और सुई तक की नहीं है व्यवस्था, मजबूरी और बेबसी है दिल्ली जाकर इलाज कराने का कारण - आन्दोलन |


आंदोलन के संयोजक संदीप ठाकुर व जिलाध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार के अस्पतालों में रुई और सुई तक की व्यवस्था नही, और सांसद कहते है कि बिहारी दिल्ली न जाए. 

  • - नेताओं ने कहा, सांसद भूले, वह भी हैं बिहारी.
  • - बिहार में भुखमरी तथा कुपोषण बनी है सुरसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आंदोलन के संयोजक संदीप ठाकुर व जिलाध्यक्ष गिट्टू तिवारी ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार के अस्पतालों में रुई और सुई तक की व्यवस्था नही, और सांसद कहते है कि बिहारी दिल्ली न जाए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे बिहार की धरती पर पले-बढ़े है. आज विधायक, सांसद व मंत्री बने पर वो आज पद के मद में भूल गए कि वो बिहारी है.
नेता द्वय ने कहा कि, वे कहते हैं कि बिहार के लोग दिल्ली एम्स में भीड़ बढ़ाने जाते है. सर्दी, बुखार के लिए भी दिल्ली आ जाते है. इन्हें दिल्ली एम्स से फ़ौरन खदेड़ दिया जाये. अब महाशय को कौन समझाए कि बिहार के लोग बुखार, सर्दी, खांसी के लिए दिल्ली नही जाते है. वे शौक से दिल्ली नही जाते है बल्कि मजबूरी व बेबसी के कारण ही एम्स(दिल्ली) का दरवाजा खट-खटखटाने पर मजबूर है. बिहार में भुखमरी व कुपोषण सुरसा की तरह मुहं फैलाये हुए है और इस हालत में सर्दी, बुखार, खासी, दिनाई, घाव के लिए कौन गरीब दिल्ली जाना चाहेगा ? लेकिन यह बात सांसद को समझ मे आये तब तो.
उन्होंने कहा कि सांसद अश्विनी चौबे ने बक्सर व बिहार की गौरव व अस्मिता को चोटिल व धूमिल किया है. आज बिहारवासी दूसरे प्रदेशों में इलाज कराने जाते है इसकी वजह भी सांसद महोदय खुद ही है. जब वे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे तो भी लोग जाते थे. लेकिन आज तक मंत्री जी ने कुछ नही किया. अगर उन्होंने बिहार के अस्पतालो पर ध्यान दिया होता तो आज हम एम्स जाने की जरूरत नही पड़ती.















No comments