Buxar Top News: मुख्यमंत्री के सपने को सही दिशा दे रहे हैं डी जी गुप्तेश्वर पांडेय, लोगों से शराबबंदी का अनुपालन करने की अपील ..
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नशामुक्ति के सार्थक सपने को सही दिशा दिखाने में लगे हैं बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, डीजी गुप्तेश्वर पांडेय.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है सपना शराबमुक्ति के साथ नशामुक्त हो बिहार.
- बिहार के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, डीजी - गुप्तेश्वर पांडेय ने की लोगों के योगदान की अपील.
लाखो लोगो ने नशामुक्ति का किया समर्थन
डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार नशामुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयास में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अपील की और कहा है की वे भी उन लोगो को ज्यादा तरजीह दें, जो स्वयं नशे से दूर रहते हैं और लोगों को इससे दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं।
अपील का होगा सार्थक असर-डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय
गुप्तेश्वर पांडेय को एक सामाजिक बदलाव के लिये प्रयासरत और संवेदनशील पदाधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्हें यह पता है कि नशामुक्ति के लिये की गयी लोगों से यह अपील काफी कारगर होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा नशा करने को शिव की भक्ति बतायी जाती है, वह बिल्कुल गलत है। शिव की असली भक्ति वह है कि आपके कर्तव्य से समाज के साथ, हर घर में खुशी और शांति का संचार हो और पूरा प्रदेश नशामुक्त हो। उन्होंने कहा कि जिन भक्तों में शिव के प्रति अटूट आस्था होती है, जिनमें समदर्शी भाव होता है, जिनमें समाज के लिए कुछ कर गुजरने की उत्कंठा होती है, उनके अंतर्मन को भगवान शिव आशीर्वाद से, आनंद से भर देते हैं। श्री पाण्डेय ने नशामुक्ति अभियान के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को आगे आने की अपील की।
Post a Comment