Header Ads

Buxar Top News: नहीं थम रहा चोरों का आतंक, पत्रकार समेत तीन घरों में हुई लाखों की चोरी..



चीनी मिल मोहल्ले में एक ही रात चोरों द्वारा तीन घरों में चोरी कर ली गयी.

- दो माह के भीतर चोरी की बड़ी वारदात.
- पुलिस अब तक खाली हाथ. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इन दिनों बढ़ा हुआ है. दो माह पूर्व बाजार समिति रोड में रिटायर्ड इंजीनियर के घर हुई भीषण चोरी में जहां चोरों ने छह लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था, वहीं पुनः मंगलवार की रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए नगर के चीनी मिल इलाके में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार समेत तीन लोगों के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें लाखों रुपए के गहनों समेत हजारों रुपए एवं मूल्यवान वस्तुओं की चोरी कर ली. बताया जा रहा है रात तकरीबन 12:00 से 2:00 के बीच चोरों ने स्थानीय चीनी मिल मोहल्ले में दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार रामएकबाल ठाकुर, शिव मोहन यादव एवं बरमेश्वर सिंह के घरों में चोरी की जिसमें शिव मोहन यादव के घर से तीन लाख रूपए के गहने एवं दस हज़ार नगद की चोरी की गई है. वही बरमेश्वर सिंह के घर से दस हजार नगद एवं मोबाइल, पत्रकार राम एकबाल ठाकुर के घर से तीन हज़ार रुपए नगद एवं मोबाइल तथा समाचार पत्र कार्यालय की चाबियां एवं कपड़ों की चोरी की गई है. घटना को अंजाम देते वक्त चोरों ने मुहल्ले के सभी घरों के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया था.

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना से ऐसा ही नारद मुनि सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया मामले में पीड़ितों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

घटना के बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.शशांक शेखर ने जहाँ एक ओर घटना की निंदा की है वहीं उन्होंने पुलिसिया कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि रिटायर्ड इंजीनियर के घर हुई भीषण चोरी की गुत्थी अभी तक पुलिस सुलझा भी नहीं सकी है इसी बीच यह चोरी पुलिस की विफलता को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है.














No comments