Header Ads

Buxar Top News: किसानों के लिए खुशखबरी: आज से शुरु हो रहा है दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला, अनुदानित राशि में खरीदें कृषि यंत्र ..

स्थानीय किला मैदान में  शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शुरू हो रहा है. 

- अनुदानित राशि पर मिलेंगे पम्पसेट सहित अन्य कृषि यंत्र.
- नगद या क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं भुगतान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  स्थानीय किला मैदान में  शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला शुरू हो रहा है. शनिवार तक चलने वाले मेले में किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र दिए जाएंगे. मेला में स्टॉल लगाने के लिए विभाग की ओर से कृषि यंत्रों के विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है. वहीं, मेले से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि किसानों को अनुदानित दरों पर कृषि यंत्र दिया जाना है. जिसके लिए आवश्यक मापदण्डों का पालन हर हाल में अनिवार्य होगा. यांत्रिकरण मेला में विभाग से निबंधित सभी यंत्र विक्रेताओं, बीज और उर्वरक विक्रेताओं को स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है. जहां किसान चाहें तो सीधे नकद भुगतान कर अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी खरीद कर सकते हैं. विभागीय अनुदान लेने के लिए किसानों का विभाग में निबंधित होना अनिवार्य होगा. यंत्रों की खरीद के लिए किसानों से आवेदन लिए जा रहे हैं. जिनमें दस हजार के नीचे के यंत्रों की खरीद की अनुशंसा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीधे कर सकते हैं. जबकि, उससे अधिक मूल्य के यंत्रों की खरीद के लिए किसानों को विभाग में आवेदन देना अनिवार्य होगा। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रबी सीजन में वर्षा का अभाव बना है साथ ही नहरों में भी पानी का अभाव बना हुआ है. ऐसे में किसान रबी की बुवाई में डीजल पम्प की मदद से ही पटवन कर खेती करेंगे. उन्होंने बताया कि रबी के लिए भी सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को आवंटन दे दिया गया है.  जिसका भुगतान वे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद किसानों को कर सकते हैं. उन्हीने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में यांत्रिकीकरण मेले में पहुंच कर मेले में अनुदानित दर पर मशीनरी खरीदने की अपील की है.
 














No comments