Buxar Top News: उद्घाटन से पहले ही टूट गयी दुधारचक- बड़का गाँव- मिशन मोड़ सड़क, लोक शिकायत निवारण कोषांग में परिवाद दायर ..
भ्रष्टाचार पर प्रहार करना आज के समय अत्यावश्यक है.
- कमीशनखोरी का है आलम, लोगों में जागरूकता की है कमी.
- युवा ग्रामीण ने की शिकायत, जगी सुधार की उम्मीद.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज सरकारी विभागों में जिस प्रकार से कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हावी हो गया है, उसे देखकर आपका मन भी खिन्न हो जाता होगा और ऐसे भ्रष्टाचारियों पर दो चार लानत भेजने के बाद आप अपने को संतुष्ट कर लेते होंगे. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ इतने से ही संतुष्ट नही होते बल्कि आगे बढ़ कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं.
हम बात कर रहे हैं खुटहा पंचायत के दुधारचक गाँव से बड़का गाँव होते हुए मिशन मोड़ जाने वाली सड़क निर्माण कार्य मे हुई धांधली और भ्रष्टाचार की, जिसकी वजह से इस सड़क का उद्घाटन जो कि पिछले माह की 22 तारीख को किला मैदान में किया गया था, अपने उद्घाटन से पहले ही कार्य पूर्ण होने के दो माह के भीतर ही टूट गई है. इस संबंध में खुटहा पंचायत के एक जागरूक युवा विवेक कुमार सिंह द्वारा सोशल मीडिया और सम्बन्धित विभागों में मौखिक शिकायत करने के बावजूद जब कोई कार्यवाही नही हुई तो उन्होंने इसकी सूचना लोक शिकायत अधिनियम के तहत लोक शिकायत निवारण विभाग में परिवाद संख्या 999990119111728594 के माध्यम से दायर की है. जिसकी सुनवाई आगामी 29 नवम्बर को होनी निश्चित हुई है.
विवेक सिंह ने बताया कि आमतौर पर ऐसी सूचनाओं पर लोग चुप हो जाते है कि कौन कहाँ शिकायत करें? लेकिन आम जनमानस की यही चुप्पी ऐसे भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि सबलोग मिल कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाए चाहे वो कहीं भी किसी के द्वारा भी किया जा रहा हो. विवेक ने कहा कि, भ्रष्टाचारियों द्वारा लूटी जा रही ये रकम आपकी खून पसीने की कमाई है. जो आप टैक्स के रूप में वस्तुओं और सेवाओं पर और इनकम टैक्स के रूप में देते हैं.
इस सम्बंध में विवेक कुमार सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है साथ ही इसकी सूचना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री रामकृपाल यादव और सम्बन्धित मंत्रालयों को भी भेजी गई है.
बहरहाल, अब यह देखना रोचक होगा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई में आगे क्या परिणाम आते हैं.
Post a Comment