Header Ads

Buxar Top News: जिला प्रशासन, प्रेस क्लब तथा रेडक्रॉस ने दी स्व. तौकीर अकरम को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, सरकारी अवकाश घोषित ..

स्व. तौकीर अकरम को आज श्रद्धांजलि दी गयी.

- प्रेस क्लब तथा रेडक्रॉस के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद. 
- जिलाधिकारी ने कहा कि, जीवन को चुनौती के रुप में लेकर तनाव को कम करने की हो कोशिश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भू-अर्जन पदाधिकारी तौकीर अकरम की याद में जिला प्रशासन शोक सभा का आयोजन कराने के बाद सरकारी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार के अलावा प्रेस क्लब की तरफ़ से अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर तथा रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि के तौर पर सचिव डॉ. श्रवण तिवारी संयुक्त एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके निधन को पुण्यतिथि बताते हुए तनावरहित जिंदगी के लिए प्रशासनिक कार्यप्रणाली को बदलने की मांग डीएम से की. 

जिलाधिकारी ने इस घटना को याद करते हुए जीवन को चुनौती के रूप में लेते हुए तनाव को कम करते हुए, अपने दायित्वों के निर्माण में आगे आकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया. डीएम ने कहा कि तमाम तनाव के बावजूद अपने लिए समय निकालकर अपने लिए बेहतर मित्र और खेल के प्रति रुझान बनाए रखें.

 














No comments