Buxar Top News: एमवी कॉलेज में व्याप्त है शैक्षणिक अराजकता, कर्मी करते हैं बेवज़ह परेशान, छात्र शक्ति ने कॉलेज में दिया धरना ..
छात्रशक्ति की जिला इकाई द्वारा एमवी कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया गया.
- स्थानांतरण एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र देने में भी किया जा रहा है परेशान.
- निजी कोचिंग का संचालन करते हैं प्रोफेसर, छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रशक्ति की जिला इकाई द्वारा एमवी कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया गया. धरना कालेज में शैक्षणिक अराजकता को लेकर किया गया. जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने किया. धरना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि कॉलेज कैंपस बिना राजा के दरबार हो गया है. छात्र-छात्राओं को परेशान करना कॉलेज के कर्मचारी और प्रोफेसर का शगल बन गया है. कॉलेज में टीसी और छात्रवृत्ति दोनों में छात्रों को परेशानी हो रही है. पूरे कॉलेज में एक ही स्थिति है.11 बजे लेट नहीं 2 बजे भेंट नहीं. भले छात्र-छात्राओं को कितनी भी परेशानी क्यों न हो. इसके अलावा कॉलेज के ज्यादातर शिक्षक पटना और बनारस से आते हैं जबकि उनको महाविद्यालय के अंदर ही रहना है. कॉलेज के ज्यादातर प्रोफेसर अपने प्राइवेट कोचिंग ही चलाते हैं.
यह शैक्षणिक गरिमा के खिलाफ है.और शिक्षक अपने घर पर ही रहने की आदत डाल चुके हैं. वैसे मैं कॉलेज में शैक्षणिक माहौल बनाना बहुत ही मुश्किल है. छात्र छात्राओं को कॉलेज की बजाय शिक्षकों के घर पर कोचिंग करना है मजबूरी बन गई है. कॉलेज की व्यवस्था के खिलाफ छात्र लोजपा के बाला चौबे, कमलेश सिंह, मुरारी मिश्रा, सत्येंद्र ओझा ने अपना आवाज बुलंद किया. कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र कुमार धन्यवाद ज्ञापन बलिराम केसरी ने किया. धरना में नितेश उपाध्याय, अखिलेश कुमार, दीपक सिंह, गोलू मिश्रा, पंकज केसरी, शिवम राय, रवि सिंह, अरुण, बंटी पटेल, अंकित चौबे, मोहित दुबे, त्रिभुवन पाठक, मृत्युंजय, कृष्ण मुरारी पांडेय समेत अन्य शामिल थे.
Post a Comment