Buxar Top News: पुलिस को मिली सफ़लता, दिनदहाड़े बाइक चोरी की कोशिश कर रहा चोर धराया ..
चोरी की कोशिश कर रहे एक बाइक चोर को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
- नगर थाना क्षेत्र की घटना.
- मास्टर चाबी से बाइक खोल रहा था चोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के मुख्य डाकघर के समीप बाइक चोरी की कोशिश कर रहे एक बाइक चोर को पुलिस ने धर-दबोचा. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के गोगौरा गांव का रहने वाला मुन्ना शर्मा (22 वर्ष) बाइक चोरी की इस घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ था, तभी स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई. जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर को जेल भेजा जा रहा है. बताते चलें कि नगर में इन दिनों बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ गई है. जिसके परिणामस्वरुप है आए दिन नगर के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. हालांकि पुलिस इन चोरों के मंसूबों पर अक्सर पानी फेरती नजर आती है.
Post a Comment