Buxar Top News: रफ़्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में दो बैंक कर्मी घायल, हुए रेफर ..
तेज रफ्तार बाइक और ऑटो में टक्कर हो जाने से नगर के आईसीआईसीआई बैंक के कर्मी घायल ही गए.
- मुफसिल थाना क्षेत्र का मामला
- तेज रफ्तार बाइक से टकराई ऑटो,पलटी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेचनपुरवा रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक और ऑटो में टक्कर हो जाने से नगर के आईसीआईसीआई बैंक के कर्मी राजपुर निवासी नितिन सिंह और बनारपुर निवासी मुकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गए बताया जा रहा है कि वे अपने गांव लौट रहे थे तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने घटना की पुष्टि की.
Post a Comment