Buxar Top News: रेडक्रॉस सचिव एवं समाजसेवियों ने की केंद्रीय राज्य मंत्री से मुलाकात, जाना कुशल-क्षेम ..
अश्विनी कुमार चौबे से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.
- पिछले दिनों सीता राम विवाह आश्रम में घायल हुए थे
- चिकित्सकों ने दी थी 21 दिन आराम जी सलाह, पहले दिन से ही कर रहे हैं काम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेवी नवीन राय, प्रमोद मिश्रा, धनंजय मिश्रा एवं दीपक कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री का कुशल क्षेम जाना तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. दिल्ली में बक्सर टॉप न्यूज़ के संवाददाता से हुई बातचीत में डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया की केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री के साथ हुई इस दुखद घटना के बाद वह उनसे प्रयासरत थे जैसे ही उन्हें मौका मिला वह दिल्ली पहुंच गए श्री तिवारी ने बताया कि यह बक्सर का सौभाग्य है जहाँ की जनता को अश्विनी कुमार चौबे जैसे सांसद मिले हैं. जो कि टूटे हुए पैर तथा गंभीर कफ एवं सर्दी के बावजूद भी आराम न करते हुए घर पर ही कार्यालय के सभी काम करते हुए जन कल्याण में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि श्री चौबे से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह स्वस्थ होकर अपने संसदीय क्षेत्र के जनता के बीच आना चाहते हैं
Post a Comment