Buxar Top News: सड़क दुर्घटना में लोजपा नगर अध्यक्ष समेत दो घायल ..
विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.
- नगर थाना क्षेत्र का मामला.
- अनियंत्रित ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट गोलंबर स्थित एक निजी अस्पताल के सामने विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार लोजपा नगर अध्यक्ष सुप्रभात गुप्ता एवं एक अन्य सवार सौरभ गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली मोड़ के पास स्थित माँ शिवरात्रि अस्पताल में दोनों व्यक्ति किसी निजी कार्य वश जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बताया कि सुप्रभात का पैर टूट हो गया है. दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दूसरा व्यक्ति सौरभ मोटरसाइकिल से गिर कर सामने से आ रहे ट्रैक्टर के सामने आ गए. लेकिन सुप्रभात ने हिम्मत और फुर्ती दिखाते हुए सौरभ को खींच लिया, अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद आटो चालक ऑटो लेकर भागने में सफल रहा.
बताते चलें कि शुक्रवार के दिन ही ऑटो के टक्कर से हुई या दूसरी दुर्घटना है. इसके पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई एक दुर्घटना में तेज रफ्तार ऑटो चालक ने दो व्यक्तियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें बनारस रेफर किया गया है.
Post a Comment