Header Ads

Buxar Top News: दुस्साहस बैंक का सेफ काटकर 10 लाख रुपए की चोरी !

चोरों द्वारा पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटा गया फिर आराम से सेफ को भी काटते हुए उसमें रखा 10 लाख 9 हज़ार 33 रुपया चोरी कर लिया.

- सोनबरसा ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- मौके पर पहुंची पुलिस तलाश रही है सुराग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा  थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का सेफ गैस कटर से काटकर 10 लाख रुपए चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा  बैंक का ताला  तोड़ गैस कटर से सेफ काटकर  इस घटना को अंजाम दिया गया. चोरों द्वारा पहले सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटा गया फिर आराम से सेफ को भी काटते हुए उसमें रखा 10 लाख 9 हज़ार 33 रुपया चोरी कर लिया.

चोरी की जानकारी बैंक प्रबंधन को तब मिले जब बैंक के नीचे के तल में रहने वाला टेंट हाउस संचालक गुड्डू शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे कुछ सामान निकालने के लिए ऊपर गया उसने देखा कि बैंक का गेट कटा हुआ है उसने इसकी सूचना तत्काल सोनबरसा पर थाना प्रभारी को दी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी सुधीर कुमार इंस्पेक्टर इकरार अहमद खान ने बारीकी से चोरों के बैंक परिसर में दाखिल होने के तरीकों पर जांच की वही घटना की सूचना मिलते ही मैनेजर दिनेश प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए.
ऐसा माना जा रहा है कि चोरों द्वारा शुक्रवार कि रात  एवं शनिवार  को बैंक बंद रहने का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया.

बताते चलें कि इस थाना क्षेत्र में  चोरों ने लगातार बैंक को निशाना बनाने की कोशिश की है. इसके पूर्व वर्ष 2007 में भी एक बार बैंक का ताला तोड़ चोर बैंक के अंदर प्रविष्ट हो गए थे, लेकिन सिर्फ का ताला नहीं टूटने से चोरी की घटना टल गई थी. वहीं कुछ दिन पूर्व भी सोनबरसा के सहारा इंडिया का ताला तोड़कर से तोड़ने का प्रयास किया गया था लेकिन उसमें भी चोरों को सफलता नहीं मिल पाई थी. वही पिछले 4 फरवरी को सलासला के पास से 32 हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी. बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.








No comments