Header Ads

Buxar Top News: ट्रेन से मिली लावारिस नवजात बच्ची, मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र के किया गया सुपुर्द !

सवारी गाड़ी डुमराँव से आगे बढ़ी वैसे ही एक बच्ची के रोने की आवाज यात्रा कर रहे यात्रियों ने सुनी.

- चाइल्ड लाइन के समन्वयक को ट्रेन में मिली रोती हुई बच्ची,  आरपीएफ के सहयोग से कब्जे में लिया.

- बाल कल्याण समिति ने किया मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र के हवाले.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटना की तरफ जाने वाली 511 पैसेंजर ट्रेन में शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दरअसल, जैसे ही सवारी गाड़ी डुमराँव से आगे बढ़ी वैसे ही एक बच्ची के रोने की आवाज यात्रा कर रहे यात्रियों ने सुनी. यात्री जम्मू समाज की तरफ पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक नवजात बच्ची बिलख रही है. यात्रियों में बच्ची को देखने के बाद उसे अपने घर ले जाने की होड़ मच गयी. हंगामा सुन ट्रेन में यात्रा कर रहे चाइल्ड लाइन के डुमराँव समन्वयक चंदन कुमार उस बोगी में पहुंच गए तथा रघुनाथपुर आरपीएफ के सहयोग से स्टेशन पर उतारा एवं बक्सर स्थित बाल कल्याण समिति को उक्त बच्ची को सौंप दिया. बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समिति द्वारा सभी कागजी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बरामद बच्ची को कैमूर स्थित ज्ञान भारती विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लेकिन इसके पूर्व बच्चे की देखभाल के लिए तत्काल उसे मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र के सुपुर्द कर दिया गया है.


शनिवार की सुबह बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ रमेश चंद्र पांडेय, सदस्य प्रतिमा सिंह एवं वे स्वयं बच्ची को लेकर ज्ञान भारती विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान कैमूर, भभुआ के लिए रवाना होंगे जहां बच्चे को संस्था के सुपुर्द कर दिया जाएगा.








No comments